10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग्स माफिया के खिलाफ, युवा तृणमूल का विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित सिक्किम नेशनलाइज्ड ट्रांसपोर्ट (एसएनटी), सिलीगुड़ी जंक्शन और तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनल इलाके में बीते कुछ महीने से ड्रग्स माफिया सक्रिय हो उठे हैं. यह दावा शुक्रवार को युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधाननगर थाने में किया. तीन नंबर वार्ड के इन कार्यकर्ताओं ने प्रधाननगर थाने का घेराव किया. […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित सिक्किम नेशनलाइज्ड ट्रांसपोर्ट (एसएनटी), सिलीगुड़ी जंक्शन और तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनल इलाके में बीते कुछ महीने से ड्रग्स माफिया सक्रिय हो उठे हैं.

यह दावा शुक्रवार को युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधाननगर थाने में किया. तीन नंबर वार्ड के इन कार्यकर्ताओं ने प्रधाननगर थाने का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने ड्रग्स के धंधे से जुड़े कई नामों को भी उजागर किया.

प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे राजू दास ने इलाके में सक्रिय ड्रग्स माफिया के विरुद्ध थाना में नामजद एफआइआर दायर कराया. उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने थाना प्रभारी अनिर्वाण भट्टाचार्य को एक ज्ञापन भी सौंपा. थाना घेराव के दौरान श्री दास ने मीडिया को बताया कि इलाके के असामाजिक तत्व सुदीप सोनार, कृष्ण थापा, विनोद गुरूंग, मनोज सहनी, राजा श्रीवास्तव, रिवाज सुखिया व कई अन्य लोगों द्वारा एसएनटी, सिलीगुड़ी जंक्शन, तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनल समेत पूरे प्रधाननगर इलाके में ड्रग्स की धड़ल्ले से सप्लाई की जाती है. इस वजह से इलाके में चोरी, छिनताई, मारपीट की घटनाएं रोज की बात बन गयी हैं. इन बदमाशों के निशाने पर देशी-विदेशी सैलानी और बाहर से आनेवाले मुसाफिर होते हैं. ये बदमाश महिलाओं के बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आते. श्री दास का कहना है कि ये बदमाश मौका देखकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करते हैं और विरोध करने पर उल्टा मारते-पीटते हैं. प्रदर्शनकारी युवाओं ने पुलिस व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह जल्द ड्रग्स कारोबारियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दे और इस गोरखधंधे को पूरी तरह बंद कराये, अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें