Advertisement
संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद
कोलकाता : फूलबागान थाना अंतर्गत सुभाष सरोवर के निकट पार्क में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की लाश बरामद की गयी. घटना रविवार सुबह लगभग 5.30 बजे की है. मैदान आनेवाले लोगों ने जब संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को वहां पड़े देखा, तो स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर […]
कोलकाता : फूलबागान थाना अंतर्गत सुभाष सरोवर के निकट पार्क में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की लाश बरामद की गयी. घटना रविवार सुबह लगभग 5.30 बजे की है. मैदान आनेवाले लोगों ने जब संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को वहां पड़े देखा, तो स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उक्त व्यक्ति को तुरंत एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की.
कोलकाता पुलिस के डीसी (इएसडी) भास्कर मुखर्जी ने कहा कि मृतक की शिनाख्त जयंत घोष (40) के रूप में हुई है. वह राजारहाट इलाके का रहनेवाला था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जयंत की मृत्यु की वजह का पता चल पायेगा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जयंत का एक भाई और दो बहनें हैं. वह भाई-बहनों में सबसे बड़ा है. वह इलेक्ट्रिक के सामान का व्यवसायी था. कुछ दिनों से उसका व्यवसाय मंदा चल रहा था. इसे लेकर कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. परिजनों के बीच भी तनाव की स्थिति थी. शनिवार को जयंत का अपने परिजनों से बहस हो गयी थी. वह गुस्से मेंघर से चला गया था. बाद में उसके परिजनों को जयंत के मृत होने की खबर मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नार्थ पोर्ट : युवक का शव बरामद
कोलकाता. नार्थ पोर्ट थाना अंतर्गत रतन बाबू घाट के निकट एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त एस मुस्तफीस (23) के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, युवक बिचाली घाट के निकट लांच से गिर गया था. काफी तलाश के बाद उसकी लाश बरामद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement