Advertisement
राजा चाय बागान में फिर शुरू हुआ काम
836 श्रमिकों के चेहरे पर लौटी रौनक मालदा : मालबाजार महकमा का राजा चाय बागान शनिवार से खुल गया. गत 13 मई को श्रमिकों में असंतोष की वजह से बागान बंद हुआ था. पेयजल, अस्पताल, मकानों की मरम्मत जैसी मांगों को लेकर श्रमिकों का प्रबंधन के साथ विवाद चल रहा था. परिणामस्वरूप प्रबंधन के लोग […]
836 श्रमिकों के चेहरे पर लौटी रौनक
मालदा : मालबाजार महकमा का राजा चाय बागान शनिवार से खुल गया. गत 13 मई को श्रमिकों में असंतोष की वजह से बागान बंद हुआ था. पेयजल, अस्पताल, मकानों की मरम्मत जैसी मांगों को लेकर श्रमिकों का प्रबंधन के साथ विवाद चल रहा था. परिणामस्वरूप प्रबंधन के लोग बागान बंद करके चले गये.
शुक्रवार को सिलीगुड़ी में संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक हुई जिसमें बागान खोलन का निर्णय हुआ. इसमें तय हुआ कि श्रमिकों की मांगें बागान प्रबंधन धीरे-धीरे करके पूरी करेगा. इसी के आधार पर शनिवार से राजा चाय बागान खुल गया. बागान खुलने से यहां काम करनेवाले 836 श्रमिकों में खुशी है. पिछले कई दिनों से बागान बंद होने की वजह से बहुत से श्रमिक काम की तलाश में दूसरी जगह चले गये थे. बागान खुलने की खबर पाकर ऐसे श्रमिकों ने दोबारा बागान लौटना शुरू कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि गत 13 मई को जब श्रमिक काम करने पहुंचे थे, तो बागान के गेट पर ताला लगा था और श्रमिकों के निलंबन का नोटिस लगा था. इसे लेकर श्रमिकों की मैनेजर के साथ बकझक हुई. इसके बाद प्रबंधन के लोग बागान छोड़कर चले गये. शनिवार से दोबारा बागान में कामकाज शुरू होने से श्रमिकों के बीच खुशी का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement