Advertisement
कहर: बीते दो दिनों से जारी है आंधी-पानी का क्रम, आंधी-तूफान में चार जख्मी
मालदा. भारी आंधी-तूफान के बीच आम चुनने गये चार लोग घायल हो गये हैं. इनमें दो साल का एक शिशु भी शामिल है. घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. मालदा में मंगलवार की रात से ही रुक-रुक कर तेज आंधी तथा बारिश का क्रम जारी है. इसके साथ ही कई स्थानों […]
मालदा. भारी आंधी-तूफान के बीच आम चुनने गये चार लोग घायल हो गये हैं. इनमें दो साल का एक शिशु भी शामिल है. घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. मालदा में मंगलवार की रात से ही रुक-रुक कर तेज आंधी तथा बारिश का क्रम जारी है. इसके साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है.
मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंगलिशबाजार थाना के बुधिया ग्राम का रहनेवाला सलीम अख्तर (12) तथा अमृती के बिनपाड़ा गांव का रहनेवाला दो साल का बच्चा पेड़ की डाल टूटकर गिरने से घायल हो गया है. छोटे बच्चे को काफी चोट आयी है. इन दोनों के अलावा गाजल थाना अंतर्गत गाजीपुर गांव का रहनेवाला विजय सोरेन (10) तथा उसका एक रिश्तेदार उस्मान गनी (37) भी घायल हो गया है. आंधी आने के बाद दोनों पास के एक आम बागान में आम चुनने गये थे. इन दोनों पर भी पेड़ की डाल टूटकर गिर गयी. स्थानीय लोगों ने सभी को मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. इधर, हबीबपुर, वामनगोला तथा गाजोल ब्लॉक के कई गांवों में आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसा 50 से अधिक टीन के घर तेज आंधी में क्षतिग्रस्त हो गये हैं. प्रशासन को इस नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पंचायतों को नुकसान की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है.
आंधी से जहां कुछ लोगों को नुकसान हुआ है वहीं बारिश आने के कारण आम के किसान काफी खुश हैं. उनका कहना है कि भले ही आंधी में काफी आम गिर गये हों, लेकिन जो आम बचे हैं उन्हें पानी से काफी लाभ होगा. इस बीच जिले के विभिन्न आम बागानों में भीड़ देखी गयी. ये लोग आम चुनने में लगे हुए थे. कच्चा आम खरीदने के लिए भी कई व्यवसायी इन आम बागानों में पहुंचे हुए थे.
बागवानी विभाग ने बताया कि इस साल आम की फसल काफी अच्छी है. आनेवाले दिनों में मौसम के ठीक रहने की उम्मीद है. भले ही कुछ समय के लिए आंधी-तूफान आया हो, लेकिन इससे आम की फसल को खास नुकसान नहीं हुआ है. इससे आम किसान एक तरह से लाभान्वित ही होंगे. विभाग के उपनिदेशक राहुल चक्रवर्ती ने बताया है कि पिछले तीन दिनों से यहां बिजली गरजने के साथ बारिश हो रही है. हालांकि इससे आम को नुकसान नहीं होगा. यदि अधिक ओलावृष्टि हुई तभी आम की फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement