जलपाईगुड़ी: कहते हैं मां बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है. जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी ब्लॉक के बारोघरिया गांव के डांगधरी इलाके में एक मां ने अपने बेटी का बलात्कार कराया. रिश्ता तब शर्मसार हो गया, जब यह पता चलता है कि बलात्कार करने वाला लड़की का पिता ही था. एक मां के सहयोग से पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का बलात्कार किया. पीड़िता ने अपने माता-पिता के विरूद्ध थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कलयुगी इस बाप ने पहले भी दो बार बलात्कार की कोशिश की थी लेकिन नाकामयाब रहा. पत्नी के सहयोग के तीसरी बार बलात्कार करने में सफल हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने मंगलवार की रात ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. लिखित आरोप पत्र में उसने सीधे अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बलात्कारी पिता का सहयोग करने का आरोप मां पर लगाया है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मुख्य आरोपी पिता ने दो शादियां की है. पीड़िता उसकी दूसरी पत्नी की बेटी है. पहली पत्नी से भी उसके चार संतान हैं. सौतेले पिता का कहर एक नाबालिक को झेलना पड़ा. मंगलवार की रात पीड़िता की मां व दीदी मोरंगा चौपथी इलाके में दवाइ लाने गयी हुयी थी. उसी समय नाबालिक बेटी को अकेला पाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने कहा कि इससे पहले भी आरोपी दो बार बलात्कार करने की कोशिश कर चुका है.
पीड़िता का कहना है कि आरोपी को पिछले दोनों प्रयासों की जानकारी उसने अपनी मां को दी थी. उस समय उसकी मां ने स्पष्ट जबाब दिया था कि शादी की जिम्मेदारी भी उसके पिता की है, और कुछ होने पर चिकित्सा की भी. घटना के बाद से बलात्कारी पिता फरार है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की जांच के लिये जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेजा गया है. धुपगुड़ी थाना प्रभारी संजय दत्त ने बताया कि पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपी पिता फरार है. पुलिस उसकी तालाश कर रही है.
