गौरतलब है कि बीते 25 अप्रैल को पांचकड़ीटोला और चुलकानीपाड़ा में अचानक आग भड़क उठने से लगभग 200 घर खाक हो गये थे. पुलिस और प्रशासन का कहना है कि आग किसी घर की रसोई से भड़की. बाद में दमकल के दो इंजनों ने आकर हालात पर काबू पाया. अग्निकांड से बेघर हुए परिवार बीते सोमवार से ही स्थानीय बांगीटोल हाईस्कूल में आश्रय लिये हुए हैं.
Advertisement
पांचकड़ीटोला के अग्निकांड पीड़ितों को मिली मदद
मालदा: कालियाचक के पांचकड़ीटोला गांव के अग्निकांड पीड़ितों को मालदा रेडक्रॉस और व्यवसायी समिति ने कपड़े बांटकर उनकी सहायता की. बुधवार की सुबह इन दोनों संस्थाओं के लोग पीड़ितों से मिलने पहुंचे. एक स्थानीय हाईस्कूल में पनाह लिये इन अग्निकांड पीड़ितों से रेडक्रॉस के सचिव डॉ डी सरकार और मालदा मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के […]
मालदा: कालियाचक के पांचकड़ीटोला गांव के अग्निकांड पीड़ितों को मालदा रेडक्रॉस और व्यवसायी समिति ने कपड़े बांटकर उनकी सहायता की. बुधवार की सुबह इन दोनों संस्थाओं के लोग पीड़ितों से मिलने पहुंचे. एक स्थानीय हाईस्कूल में पनाह लिये इन अग्निकांड पीड़ितों से रेडक्रॉस के सचिव डॉ डी सरकार और मालदा मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला सचिव उज्ज्वल साहा ने बातचीत की. इसके बाद 120 परिवारों के बीच में मच्छरदानी, चिउड़ा, गुड़, लोगों के लिए कपड़े बांटे गये. इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए शिशु आहार भी दिया गया.
गौरतलब है कि बीते 25 अप्रैल को पांचकड़ीटोला और चुलकानीपाड़ा में अचानक आग भड़क उठने से लगभग 200 घर खाक हो गये थे. पुलिस और प्रशासन का कहना है कि आग किसी घर की रसोई से भड़की. बाद में दमकल के दो इंजनों ने आकर हालात पर काबू पाया. अग्निकांड से बेघर हुए परिवार बीते सोमवार से ही स्थानीय बांगीटोल हाईस्कूल में आश्रय लिये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement