14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिला चाय बागान में हाथी ने तीन घर ढाहे, मंगलवार को पूरी रात किया तांडव

जलपाईगुड़ी. दंतैल हाथी ने फिर हमला बोला. खाने की खोज में आये हाथी ने तीन घर ढहा दिये. घटना मालबाजार महकमे के हिला चाय बागान की है. मंगलवार देर रात एक दंतैल हाथी हिला चाय बागान में घुस आया. वह श्रमिकों के घर तोड़कर घुसा और घरों को तहस-नहस कर दिया. हाथी ने घरों में […]

जलपाईगुड़ी. दंतैल हाथी ने फिर हमला बोला. खाने की खोज में आये हाथी ने तीन घर ढहा दिये. घटना मालबाजार महकमे के हिला चाय बागान की है. मंगलवार देर रात एक दंतैल हाथी हिला चाय बागान में घुस आया. वह श्रमिकों के घर तोड़कर घुसा और घरों को तहस-नहस कर दिया.

हाथी ने घरों में रखा दाल-चावल, साग-सब्जी वगैरह सब खा लिया. श्रमिकों के मोहल्ले से निकलने के बाद हाथी ने कई सेक्शन के पेड़-पौधों और पास की जमीन पर लगी फसल को बर्बाद कर दिया.श्रमिकों ने बताया कि हाथी शिबचू जंगल से आया था. खाने की तलाश में उसने घरों को तोड़ दिया.

हाथी के आतंक से श्रमिक मोहल्ला छोड़कर भाग गये. रातभर तांडव करने के बाद भोर में हाथी वापस शिबचू जंगल लौट गया. वन विभाग के नागराकाटा बीट के कर्मी बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मजदूरों को मुआवजे का आश्वासन दिया. वन अधिकारियों ने बताया कि रात में जब हाथी हिला चाय बागान में आया तब किसी ने वन विभाग को खबर नहीं दी. बुधवार की सुबह खबर पाकर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे. गौरतलब है कि बीते सात दिनों में डुवार्स में रात के अंधकार में लोकल हाथी द्वारा उत्पात की कई घटनाएं घट चुकी हैं. पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि इसका कारण जंगल में खाद्य सामग्री का अभाव है. खाने की खोज में जंगली जानवर इंसानी बस्तियों की ओर आ रहे हैं और उनमें टकराव हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें