Advertisement
मतदानकर्मियों को ले जा रहे ट्रेकर से मिले चार बम
ट्रेकर चालक से पूछताछ को लेकर गाड़ी चालकों का फूटा गुस्सा मालदा : मतदानकर्मियों को ले जानेवाले एक ट्रेकर से चार जिंदा बम बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शनिवार सुबह 11.30 बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में घटी. सुबह से ही पॉलीटेक्निक कॉलेज के […]
ट्रेकर चालक से पूछताछ को लेकर गाड़ी चालकों का फूटा गुस्सा
मालदा : मतदानकर्मियों को ले जानेवाले एक ट्रेकर से चार जिंदा बम बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शनिवार सुबह 11.30 बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में घटी. सुबह से ही पॉलीटेक्निक कॉलेज के परिसर में मतदानकर्मियों और अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया जा रहा था.
तभी मतदान कार्य में लगाये गये एक ट्रेकर से चार जिंदा बम बरामद हुए. पुलिस ने इस बारे में पूछताछ के लिए उस ट्रेकर के चालक सरफराज शेख को अपने कब्जे में लिया. इसका अन्य गाड़ी चालकों ने विरोध शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने उस चालक को छोड़ दिया. लेकिन अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर मतदान कार्य में लगाये गये गये गाड़ी चालकों ने मालदा-मानिकचक राज्य सड़क पर पॉलिटेक्निक कॉलेज मोड़ के पास पेड़ का तना डालकर सड़क जाम कर दी.
इसके साथ ही बम बरामदगी को लेकर मतदान कर्मियों का भी गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने मांग की कि प्रशासन को सभी गाड़ियों की तलाशी की व्यवस्था करनी होगी. ऐसा नहीं होने पर कोई भी मतदान केंद्र नहीं जायेगा. एक तरफ मतदान कर्मियों की नाराजगी, तो दूसरी तरफ गाड़ी चालकों का जाम. इसे लेकर प्रशासन बड़ी परेशानी में फंस गया. हालात संभालने के लिए मौके पर अतिरिक्त जिला अधिकारी कांचन चौधरी, इंगलिशबाजार थाने के आइसी विपुल मजूमदार समेत कई अधिकारी पहुंचे.
लेकिन जाम लगानेवालों ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के सामने भी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर विक्षोभ प्रदर्शन किया. लगभग तीन घंटे बाद दोपहर ढाई बजे किसी तरह पुलिस-प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतकेंद्रों तक रवाना करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में बस, ट्रक, मैजिक, ट्रेकर सहित अनेक गाड़ियां खड़ी की गयी थीं. इन्हीं गाड़ियों के बीच वह गाड़ी (डब्ल्यूबी 65/ 3274) भी खड़ी थी. उस गाड़ी को वैष्णवनगर विधानसभा क्षेत्र (पोलिंग स्टेशन नंबर 121) के मतदान कर्मियों को ले जाना था. लेकिन उस गाड़ी के चालक ने गाड़ी में रखा एक बैग देखा जिसमें चार जिंदा बम थे. गाड़ी में लावारिस बैग की खबर पाकर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान फौरन पहुंचे.
बमों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस उसे पास के एक खाली बागान में ले गयी. बमों को वहां पानी में डुबोकर निष्क्रिय किया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रेकर चालक सरफराज से पूछताछ शुरू की. अन्य गाड़ी चालकों को लगा कि पुलिस सरफराज को गिरफ्तार कर सकती है इसलिए उन्होंने विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दी. विरोध प्रदर्शन में शामिल ट्रेकर चालक सरफराज ने बताया कि अपनी गाड़ी में एक लावारिस बैग देखते के बाद मैंने खुद पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने आकर बम बरामद किये.
बम गाड़ी में कैसे पहुंचे, इस बारे में मैं कुछ नहीं जानता. इसके बावजूद पुलिस मुझसे पूछताछ करने लगी और गिरफ्तार करने की धमकी देने लगी. जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने बताया कि बम मिलने के बाद सभी गाड़ियों की पूरी तलाशी करके ही मतदान कर्मियों को उनके बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement