19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथिक्स कमेटी ने ममता की सच्चाई का चोला उतार फेंका : सिद्धार्थनाथ

कोलकाता. न्यूज पोर्टल नारद डॉट कॉम के स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वतखोरी मामले में जिस प्रकार से लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, वह भाजपा की ओर से तृणमूल कांग्रेस पर लगाये गये सारे आरोपों को सही सिद्ध करता है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के […]

कोलकाता. न्यूज पोर्टल नारद डॉट कॉम के स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वतखोरी मामले में जिस प्रकार से लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, वह भाजपा की ओर से तृणमूल कांग्रेस पर लगाये गये सारे आरोपों को सही सिद्ध करता है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपप्रभारी व राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहीं. श्री सिंह ने कहा कि एथिक्स कमेटी के कदम की भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है. श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने वीडियो को सही पाये जाने के बाद ही यह कदम उठाया है.
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि वह मंचों से अक्सर कहती हैं कि सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के वसूलों से, खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से, लेकिन आज यह शायरी मुख्यमंत्री पर ही उलटा पड़ गयी है. नारद कांड का वीडियो सामने आने के बाद ममता बनर्जी अपने भ्रष्ट सांसदों और मंत्रियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाती रहीं. आज हम कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो सच्चाई का चोला ओढ़ा था, उसे एथिक्स कमेटी ने उतार फेंका है.
कांग्रेस की बेटी ममता को बचा रही सीपीएम : कांग्रेस और सीपीएम को घेरते हुए भाजपा के प्रदेश उप प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हमारा बहुमत लोकसभा में था, हमने नारद कांड की जांच एथिक्स कमेटी से कराने की मांग की, लेकिन कांग्रेस ने बहुमत के बाद भी राज्यसभा में एथिक्स कमेटी से नारद स्टिंग कांड की जांच की मांग नहीं की. सीपीएम ने भी ऐसा करने की हिमाकत नहीं की. इससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस के डीएनए से तृणमूल का जन्म हुआ और सीपीएम उसे बचाना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें