29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता में आये तो होगी कार्रवाई

दीदी-मोदी में मिलीभगत का लगाया आरोप सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पूरे राज्य में सिंडिकेट राज चल रहा है. कोयला माफिया से लेकर बालू-गिट्टी माफिया एवं भूमाफिया तक के लोग सिंडिकेट के साथ जुड़े हुए हैं. विधानसभा चुनाव के बाद यदि गठबंधन की सरकार बनती है तो ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई […]

दीदी-मोदी में मिलीभगत का लगाया आरोप
सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पूरे राज्य में सिंडिकेट राज चल रहा है. कोयला माफिया से लेकर बालू-गिट्टी माफिया एवं भूमाफिया तक के लोग सिंडिकेट के साथ जुड़े हुए हैं. विधानसभा चुनाव के बाद यदि गठबंधन की सरकार बनती है तो ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह बातें माकपा के वरिष्ठ नेता तथा रायगंज के सांसद मोहम्मद सलीम ने कही. वह हिलकार्ट रोड स्थित माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं एवं मंत्रियों की मिलीभगत की वजह से ही सिंडिकेट राज कायम है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि आसनसोल एवं रानीगंज में कोयला माफिया सक्रिय है. इन लोगों का जाल उत्तर बंगाल तक फैला हुआ है. रानीगंज और आसनसोल से उत्तर बंगाल होकर भूटान जाने वाले कोयला लदे ट्रकों से दो हजार रुपये की अवैध वसूली हो रही है.
कोयला लदे हरेक ट्रक से सिंडिकेट से जुड़े लोग दो हजार रुपये ले रहे हैं. यह पैसा पुलिस तथा प्रशासन के साथ ही तृणमूल के नेता एवं मंत्रियों तक पहुंच रहा है. सिंडिकेट राज से लोग इतने परेशान हैं कि सभी इस सरकार से मुक्ति चाहते हैं. मकान बनाने के लिए बालू-गिट्टी, सीमेंट, रॉड आदि तक सिंडिकेट से जुड़े लोगों से खरीद करनी पड़ती है. कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिंडिकेट राज से परेशान जनता के दबाव में ही यह गठबंधन हुआ है.
उन्होंने भाजपा तथा तृणमूल पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों की शह पर सिंडिकेट तथा माफिया से जुड़े लोग आम लोगों को परेशान कर रहे हैं. इसी वजह से परेशान जनता ने तृणमूल को हटाने के लिए भाजपा तथा तृणमूल विरोधी गठबंधन का निर्णय लिया है. ऐसा नहीं है कि माकपा ने सिर्फ कांग्रेस के साथ ही गठबंधन किया है. जिस सीट पर जो उम्मीदवार तृणमूल को हराने में सक्षम है, उसी का माकपा समर्थन कर रही है. इस्लामपुर में माकपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं है.
यहां माकपा जेडीयू उम्मीदवार का समर्थन कर रही है, क्योंकि इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार ही तृणमूल पर भारी पड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी दिखावे के लिए भाजपा को निशाना बनाती हैं. दरअसल दोनों मिलकर काम कर रहे हैं. इसी वजह से सारधा घोटाले की जांच धीमी कर दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें