Advertisement
सिलीगुड़ी में जारी है राजनीतिक खींचतान
फ्लाइओवर : गौतम देव ने अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ खोला मोरचा सिद्धार्थनाथ ने भी मानहानि का मामला करने की दी चुनौती सिलीगुड़ी. कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाइओवर गिरने के मामले को लेकर सिलीगुड़ी में राजनीतिक खींचतान जारी है. इस मुद्दे ने विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधियों को एक बड़ा हथियार पकड़ा दिया है. खासकर वाम मोरचा […]
फ्लाइओवर : गौतम देव ने अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ खोला मोरचा
सिद्धार्थनाथ ने भी मानहानि का मामला करने की दी चुनौती
सिलीगुड़ी. कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाइओवर गिरने के मामले को लेकर सिलीगुड़ी में राजनीतिक खींचतान जारी है. इस मुद्दे ने विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधियों को एक बड़ा हथियार पकड़ा दिया है. खासकर वाम मोरचा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है और इसके लिए तृणमूल सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. इसको देखते हुए तृणमूल शिविर में खलबली है.
आखिरकार डाबग्राम-फूलबाड़ी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवार तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव सामने आये और उन्होंने तत्कालीन वाम मोरचा सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे अशोक भट्टाचार्य को कटघरे में खड़ा किया. श्री देव यहां तृणमूल कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तत्काल मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने ही ब्लेकलिस्टेड कंपनी आइबीआरसीएल को टेंडर दिया था. अब वह गलत बयानी कर रहे हैं. श्री देव ने अशोक भट्टाचार्य पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनावी लाभ लेने के लिए जनता को बरगला रहे हैं.
वास्तविकता यह है कि पूरी प्रक्रिया अशोक भट्टाचार्य के कार्यकाल में पूरी हुई. यहां उल्लेखनीय है कि अशोक भट्टाचार्य ने पुल गिरने के मामले को लेकर तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने आइबीआरसीएल कंपनी को टेंडर दिया था तब यह कंपनी ब्लेकलिस्टेड नहीं थी. 2007-08 में आइबीआरसीएल काफी बड़ी कंपनी थी तब इसके शेयर का भाव 200 रुपये सी अधिक था.
कंपनी के पतन की शुरूआत 2011 में हुई. ममता बनर्जी सरकार को कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी. इतना ही नहीं, अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल सरकार के साथ ही भाजपा के प्रदेश सह-प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह पर भी निशाना साधा था. सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी अशोक भट्टाचार्य पर एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने का आरोप लगाया था.
उसके बाद अशोक भट्टाचार्य ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला करने की धमकी दी थी. इस मुद्दे पर सिद्धार्थनाथ सिंह भी आज मीडिया के सामने आये. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. अशोक भट्टाचार्य ने एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी को ही टेंडर दिया था और इसका उनके पास प्रमाण है.
यदि अशोक भट्टाचार्य उनके खिलाफ मानहानि का मामला करते हैं, तो इसका स्वागत है. उन्होंने इस मामले को लेकर अशोक भट्टाचार्य के साथ ही तृणमूल सरकार तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी अपने लपेटे में लिया. संवाददाता सम्मेलन में भाजयुमो नेता बापी पाल भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement