मालदा : गुरुवार को रतुआ में कांग्रेस की चुनावी सभा में बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा को आना था, लेकिन वह नहीं आयीं. अपनी चहेती अभिनेत्री को देखने की उम्मीद में पहुंचे लोगों में इसे लेकर असंतोष देखने को मिला. इसके चलते बीच में ही सभा को खत्म कर देना पड़ा. लोगों ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री नगमा के आने की अफवाह सिर्फ भीड़ जुटाने के मकसद से फैलायी गयी.
उन्होंने अफवाह फैलाने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार समर मुखर्जी को जिम्मेदार ठहराया. चुनावी सभा शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं ने मंच से एलान किया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से ममता सभा में नहीं आ पायेंगी. उन्हें पूर्णिया से ही वापस लौटना पड़ा है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि रतुआ के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चांदमणि ग्राम पंचायत के आंधारू इलाके के खेल मैदान में दोपहर डेढ़ बजे एक चुनावी सभा रखी गयी थी.
कहा गया था कि इस जनसभा में हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री नगमा उपस्थित रहेंगी. माइक पर यह प्रचार सुनकर काफी संख्या में भीड़ सभा स्थल पर पहुंची थी. लेकिन जब लोगों को यह पता चला कि नगमा नहीं आ रही हैं, तो उनमें क्षोभ फैल गया.