सिलीगुड़ी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के भाई नरेन्द्र सिंह धौनी के बाद अब प्रख्यात फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके श्याम थापा भी सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवार तथा फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने यहां के लोगों से बाइचुंग भुटिया को वोट देने की अपील की. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने सिलीगुड़ी सीट से न केवल बाइचुंग भुटिया के जीत का दावा किया, बल्कि राज्य में एक बार फिर से ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही. श्री थापा सोमवार को सिलीगुड़ी में खेल के एक शोरूम का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बाइचुंग भुटिया फुटबॉल जगत में देश का नाम रौशन कर चुके हैं. वह सिलीगुड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उन्हीं की जीत होगी. श्री थापा ने कहा कि श्री भुटिया के साथ उनकी सिलीगुड़ी में एक फुटबॉल एकेडमी बनाने की मांग को लेकर उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद राज्य में तृणमूल की सरकार बनेगी और तब वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगे. श्री थापा ने इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस तथा पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो राजनीति में सभी क्षेत्र के लोगों को मौका दे रही है. खासकर खेल जगत से जुड़े लोगों की ममता बनर्जी काफी इज्जत करती हैं. बाइचुंग भुटिया ने इस मौके पर कहा कि सिलीगुड़ी के लोग खेल को काफी पसंद करते हैं. सिलीगुड़ी एक स्पोर्ट्स लविंग सिटी है. वह जीतने के बाद इस शहर को स्पोर्ट्स सिटी बनायेंगे.
टेनिस खिलाड़ी की मदद
सिलीगुड़ी की मूक एवं वधीर टेनिस खिलाड़ी सोमा कुंडू की भी आज मदद की गई. सोमा से बाइचुंग भुटिया दो दिन पहले मिले थे. उन्होंने सोमा से विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. आज उद्घाटन समारोह में श्री भुटिया ने एक खेल कंपनी से सोमा की मदद की अपील की. खेल कंपनी सिल्को ने सोमा कुंडू के किट एवं जर्सी आदि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है.
कंचनजंगा को करेंगे चकाचक
तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार तथा फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया ने कहा है कि वह चुनाव जीतने के बाद सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम को चकाचक बना देंगे. इस स्टेडियम के ढांचागत सुविधाओं में विकास कर यहां कई प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच आयोजित किये जा सकते हैं. वह स्टेडियम में ढांचागत सुविधाओं का विकास करेंगे और अधिक से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैन यहां आयोजित करवाने की कोशिश करेंगे. उल्लेखनीय है कि दो दिनों पहले ही इस स्टेडियम में ईस्ट बंगाल तथा मोहन बागान के बीच फुटबॉल मैच संपन्न हुआ है. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की काफी भीड़ थी.