19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में तृणमूल समर्थक को चाकू घोंपा

मालदा: बीच सड़क पर खुलेआम एक तृणमूल समर्थक को चाकू मार हत्या की कोशिश का आरोप कांग्रेस समर्थित बदमाशों पर लगा है. यह घटना सोमवार की रात दस बजे के आसपास ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत नारायणपुर इलाके में घटी है. इस मामले में ओल्ड मालदा पंचायत समिति के कांग्रेस सदस्य तथा कर्माध्यक्ष सहित उनके समर्थकों […]

मालदा: बीच सड़क पर खुलेआम एक तृणमूल समर्थक को चाकू मार हत्या की कोशिश का आरोप कांग्रेस समर्थित बदमाशों पर लगा है. यह घटना सोमवार की रात दस बजे के आसपास ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत नारायणपुर इलाके में घटी है. इस मामले में ओल्ड मालदा पंचायत समिति के कांग्रेस सदस्य तथा कर्माध्यक्ष सहित उनके समर्थकों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है. इस हमले में तृणमूल समर्थक रवि चौधरी (28) की बाल-बाल जान बच गई.

हालांकि वह बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे स्थानीय लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. अभी भी उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस मामले को लेकर ओल्ड मालदा थाने में कांग्रेस नेता तथा पंचायत सदस्य सुभाष चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल तृणमूल समर्थक रवि चौधरी पोपड़ा गांव का रहने वाला है. नारायणपुर स्टैंड से उसके घर की दूरी करीब दो किलोमीटर है. नारायणपुर स्टैंड के निकट ही तृणमूल का भी कार्यालय है. वह तृणमूल कार्यालय में आयोजित एक चुनावी बैठक में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहा था.

उसी समय बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. लाठी और डंडे से उसकी पिटायी की ही गई, साथ ही चाकू घोप कर हत्या की कोशिश भी की गई. उसके चीखने-चिल्लाने पर स्थानीय लोग जमा हो गये. तब कहीं जाकर उसकी जान बची. मालदा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवार दुलाल सरकार ने कहा है कि रवि चौधरी उनकी पार्टी का समर्थक है. नामांकन के समय भी वह उनके साथ था. इसी वजह से कांग्रेस समर्थकों ने उस पर हमला किया है. उन्होंने भी कांग्रेस नेता तथा पंचायत सदस्य सुभाष चौधरी पर इस हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत थाने में भी दर्ज करायी गई है.

दूसरी तरफ मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इंगलिश बाजार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कृष्णेन्दु चौधरी ने माकपा तथा कांग्रेस गठबंधन पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या की कोशिश की गई है.

पुलिस के साथ-साथ चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की गई है. दूसरी तरफ मालदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन हालदार ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के अंदर आंतरिक संघर्ष की वजह से यह घटना घटी है. उन्होंने कांग्रेस के किसी के भी इस घटना में शामिल होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में तृणमूल की हार तय है. इसी वजह से कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. पुलिस ठीक से मामले की जांच करे, तो सच्चाई सबके सामने आ जायेगी. पुलिस अधीक्षक सैयद बकार रजा ने बताया है कि एक तृणमूल समर्थक पर हमले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. ओल्ड मालदा थाना पुलिस इलाके में गई थी. सभी आरोपी फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें