19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 को नामांकन करेंगे गौतम देव

सिलीगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिले के अधीन डाबग्राम-फूलबाड़ी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार 28 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद वह उत्तर बंगाल में अन्य स्थानों पर भी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे. श्री देव ने बताया है कि वर्तमान में वह […]

सिलीगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिले के अधीन डाबग्राम-फूलबाड़ी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार 28 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद वह उत्तर बंगाल में अन्य स्थानों पर भी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे. श्री देव ने बताया है कि वर्तमान में वह अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ ही सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

28 मार्च को जलपाईगुड़ी में नामांकन दाखिल करने के बाद वह अलीपुरद्वार चले जायेंगे. कुछ दिनों तक वह अलीपुरद्वार तथा जलपाईगुड़ी जिले में विभिन्न विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. कूचबिहार जिले को छोड़ कर उत्तर बंगाल में अधिकांश स्थानों पर 17 अप्रैल को मतदान है.

श्री देव ने कहा कि जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार में चुनाव प्रचार करने के बाद वह उत्तर दिनाजपुर जिले में जाकर तृणमूल के लिए प्रचार करेंगे. बातचीत के क्रम में उन्होंने माकपा तथा कांग्रेस के गठजोड़ पर भी जमकर प्रहार किया. श्री देव ने कहा कि कांग्रेस माकपा के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है. वाम मोरचा के सत्ता में रहते हजारों कांग्रेसियों की हत्या हुई. कांग्रेस ने इसे भुला दिया है और चुनावी लाभ के लिए माकपा के पक्ष में चली गई है. इससे चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा. आम कांग्रेसी इस गठबंधन को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. कांग्रेस के अंदर ही इसका विरोध हो रहा है. देव प्रसाद राय जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इस गठबंधन का विरोध कर नागरिक कन्वेंशन कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा पैसे लिये जाने संबंधी नारद स्टिंग कांड पर पूछे गये सवाल का उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला कलकत्ता हाईकोर्ट के विचाराधीन है और इस संबंध में वह कुछ भी नहीं कह सकते. इस मामले की सुनवाई आठ अप्रैल को होने वाली है. जो भी निर्णय होगा, पार्टी उसका कानूनी रूप से मुकाबला करेगी.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य के लोग विकास के नाम पर वोट करेंगे. पिछले 34 साल में वाम मोरचा के शासनकाल में जो विकास नहीं हुआ, वह ममता बनर्जी के करीब चार साल सात महीने की सरकार में हुआ है. जंगलमहल से लेकर दार्जिलिंग पहाड़ तक में शांति बनी हुई है. ममता बनर्जी सौ से भी अधिक बार उत्तर बंगाल के दौरे पर आ चुकी हैं. इसी से पता चलता है कि वह विकास को लेकर कितनी गंभीर हैं. उन्होंने फिर से दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें