Advertisement
नारद स्टिंग बना बड़ा चुनावी मुद्दा
सिलीगुड़ी. राज्य विधानसभा चुनाव के इस मौसम में नारद द्वारा किये गये स्टिंग ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के विरोधियों को एक नया हथियार थमा दिया है. माकपा स्टिंग ऑपरेशन कांड को मुख्य मुद्दा बनाकर प्रचार करने में जुट गयी है. इस स्टिंग में तृणमूल के बड़े नेताओं को पैसे लेते हुए दिखया गया […]
सिलीगुड़ी. राज्य विधानसभा चुनाव के इस मौसम में नारद द्वारा किये गये स्टिंग ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के विरोधियों को एक नया हथियार थमा दिया है. माकपा स्टिंग ऑपरेशन कांड को मुख्य मुद्दा बनाकर प्रचार करने में जुट गयी है. इस स्टिंग में तृणमूल के बड़े नेताओं को पैसे लेते हुए दिखया गया है़ माकपा द्वारा पहले के दीवार लेखन को मिटा दिया गया है़ स्टिंग को मुख्य मुद्दा बना फिर से दीवार लेखन किया जा रहा है. माकपा का कहना है कि सारधा से लेकर नारदा तक पिछले पांच वर्षों में राज्य में जितने भी घोटाले हुये हैं, उनसभी मामलों में तृणमूल के नेता व मंत्री प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुये है.
गौरतलब है कि इस स्टिंग के सामने आने से पहले ही राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा चुकी थी. तृणमूल द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने के के कुछ दिन बाद ही माकपा ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसके बाद माकपा उम्मीदवारों ने प्रचार के लिये दीवाल लेखर भी शुरू कर दिया. पहले के दीवार लेखन व प्रचार में सारधा से लेकर विभिन्न घोटाले एवं आतंक को मुद्दा बनाया गया था़ स्टिंग जारी होने के बाद अब पिछले दीवार लेखन को मिटाकर स्टिंग कांड को मुख्य मुद्दा बनाकर दीवार लेखन शुरू किया गया है.
इस संबध में दार्जिलिंग जिला वाम मोरचा के संयोजक जीवेश सरकार से बात करने पर उन्होंने बताया कि सारधा से लेकर नारदा घोटाले तक में तृणमूल के नेता व मंत्री दोषी पाये गये हैं. जनता को लूटने वाले इन सभी मामलों में तृणमूल का नाम ही सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस घोटाला पार्टी से जनता को बचाने के लिये माकपा जोरदार प्रचार कर रही है. जरूरत पड़ने पर घर-घर जाकर नारदा कांड का प्रचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement