14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल पार्षदों के हंगामे की योजना ‘सुपर फ्लॉप’

सिलीगुड़ी:विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड द्वारा चलती वर्ष के आगामी तीन महीने (01 अप्रैल-30 जून) का लेखानुदान मांग (वोट ऑन एकाउंट) पेश किया. इस दौरान तृणमूल पार्षदों के हंगामे की योजना ‘सुपर फ्लॉप’ हो गयी़ कम समय तक बैठक चलने के कारण वह कोइ हंगामा ही नहीं कर सके़ […]

सिलीगुड़ी:विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड द्वारा चलती वर्ष के आगामी तीन महीने (01 अप्रैल-30 जून) का लेखानुदान मांग (वोट ऑन एकाउंट) पेश किया. इस दौरान तृणमूल पार्षदों के हंगामे की योजना ‘सुपर फ्लॉप’ हो गयी़ कम समय तक बैठक चलने के कारण वह कोइ हंगामा ही नहीं कर सके़ हांलाकि तृणमूल पार्षदों ने बैठक का वहिष्कार किया़.
विरोधियों (तृणमूल पार्षदों) द्वारा बैठक के वहिष्कार किये जाने के बावजूद 23 वाम व चार कांग्रेस पार्षदों के समर्थन से तीन महीने का लेखानुदान पास हो गया. भाजपा की दोनों महिला पार्षद मीटिंग में मौजूद थी लेकिन लेखानुदान मांग का समर्थन करने से इंकार कर दिया. वाम बोर्ड का समर्थन कर रहे 17 नंबर वार्ड के निर्दल पार्षद अरविंद घोष उर्फ ओमू दा मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए.

मीटिंग के दौरान चेयरमैन दिलीप सिंह की अनुमति पर मेयर अशोक भट्टाचार्य ने आगामी तीन महीने के आय-व्यय का हिसाब पेश किया. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि आगामी तीन महीने में विभिन्न स्रोतों से निगम को करीब 44.43 करोड़ रूपये की आय होगी. वहीं, करीब 32.71 करोड़ रूपये खर्च होंगे. निगम की आय में करीब 12 करोड़ रूपये की बढ़ोत्तरी होगी. 15 मिनट तक चली मीटिंग के बाद प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने विरोधियों की जमकर खिंचाई की और नगरपालिका कानून का पाठ पढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि तृकां के पार्षद जनता को भ्रमित कर रहे हैं और बार-बार बेवजह के हंगामें खड़े कर विकास की रफ्तार में रोड़ा खड़ा कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि पहले नगरपालिका कानून का पाठ पढ़ें, तब मीडिया में बयानबाजी करें. उन्होंने कहा कि नगरपालिका कानून के धारा 69 में साफ उल्लेख है कि मेयर या चेयरपर्सन को किसी भी चुनाव में उम्मीदवारी के लिए आधिकारिक रूप से नामांकन परचा भरने से पहले लेखानुदान मांग पेश करने का अधिकार है. श्री भट्टाचार्य ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में ममता राज के काले चिट्ठों का सनसनीखेज खुलासे के बाद से ही उनके नुमांइदों का दिमाग खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि निगम में विरोधी टीम के सभी खिलाड़ी बेहतर हैं, लेकिन कोच सही नहीं है.

नांटू का मेयर को करारा जवाब : निगम में विरोधी दल के तृकां नेता नांटू पाल ने मेयर को करारा जवाब देते हुए कहा कि कानून मुझे नहीं उनको ही पढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका कानून 2006 की धारा 390 में उल्लेख है मेयर या चेयरपर्सन के चुनाव लड़ने की स्थिति में वह लेखानुदान पेश नहीं कर सकते. श्री पाल ने कहा कि मेयर अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार हैं और चेयरपर्सन दिलीप सिंह भी डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी.
क्या कहना है कांग्रेस पार्षद का
निगम के 16 नंबर वार्ड के पार्षद सुजय घटक का कहना है कि वाम बोर्ड ने न तो कानून तोड़ा है और न ही चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बोर्ड ने केवल तीन महीने के आय-व्यय का लेखाजोखा पेश किया है. न तो बजट पेश किया गया है और न ही सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. यह लेखानुदान जनता की भलाई के लिए है.इसके पास न होने पर न तो निगम कर्मचारियों को वेतन मिल पाता और न ही जनता को परिसेवा मिल पाती. इसी नैतिकता के वजह से कांग्रेस के चारों पार्षदों ने इस तीन महीने के लेखानुदान का समर्थन किया है.
भाजपा का मेयर पर तीखा हमला : निगम में आज की मीटिंग में एक नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद मालती राय व आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल मौजूद थी. वाम बोर्ड के लेखानुदान मांग का समर्थन न किये जाने के सवाल पर खुशबू मित्तल ने मेयर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 महीने से अशोक भट्टाचार्य केवल सिलीगुड़ी को मॉडल टाउन बनाने की बात करते हैं. मॉडल टाउन बनाना तो दूर की बात परिसेवा ठप्प है. श्रीमती मित्तल ने कहा कि नियमित साफ-सफाई न होने और इसके लिए सुविधाएं न बढ़ाने से अधिकांश वार्ड डम्पिंग ग्राउंड में तब्दील हो रहे हैं और शहर की सूरत बद-से-बदतर होती जा रही है. इसी नैतिकता और निगम की जनता को परिसेवा न मिलने की वजह से ही हमने तीन महीने के लेखानुदान का समर्थन नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें