25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अनुसूचित जातियों ने की विकास बोर्ड बनाने की मांग

सिलीगुड़ी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं केंदीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख घोषित करने से मात्र कुछ घंटे पहले अनुसूचित जातियों ने विकास बोर्ड गठन करने की आवाज उठायी है. यह आवाज शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में दार्जिलिंग जिला इंडिजेनश सिड्यूल कास्ट वेलफेयर के बैनर तले आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान संगठन के […]

सिलीगुड़ी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं केंदीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख घोषित करने से मात्र कुछ घंटे पहले अनुसूचित जातियों ने विकास बोर्ड गठन करने की आवाज उठायी है.

यह आवाज शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में दार्जिलिंग जिला इंडिजेनश सिड्यूल कास्ट वेलफेयर के बैनर तले आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान संगठन के सचिव विवेक सेवा ने उठायी. उन्होंने कहा कि ममता सरकार के मात्र साढ़े चार सालों में पहाड़ पर एक के बाद एक करीब पांच-छह छोटी-छोटी जनजातियों के लिए विकास बोर्ड का गठन कर दिया .

पूरे बंगाल में लाखों की तादाद में अनुसूचित जाति के गरीब तबके के लोग रहते हैं. राज्य सरकार ने इनके विकास के लिए आजतक कुछ नहीं सोचा. श्री सेवा ने कहा कि संगठन की ओर से कई बार इस ओर ममता सरकार का ध्यान आकृष्ठ कराया गया, लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने ममता सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब हमारी मांगों की अनदेखी की गयी, तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जरूरत पड़ने पर चुनाव वहिष्कार भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें