श्रीमती मालपानी ने आगे बताया कि इस शिविर में मुक व बधिर बच्चों की काउंसेलिंग व स्क्रिनींग की जायेगी. इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चों के लिये सहायक यंत्र की व्यवस्था भी करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि बच्चों की जांच व काउंसेलिंग के लिये दुर्गापुर से विशेषज्ञों को बुलाया गया है. इससे यह जाना जा सकता है कि बच्चा कितना प्रतिशत नहीं सुन या बोल पा रहा है. श्रीमती मालपानी ने बताया कि प्रतिशत कम होने पर इलाज के जरिए बच्चों की स्थिति को सुधारा जा सकता है.
सात मार्च को उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में सुबह दस बजे इस एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ होगा. इस शिविर में सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों के अधिक से अधिक विकलांग बच्चों की जांच की जायेगी़ उन्होंने इस काम में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन एवं सिलीगुड़ी नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की मेयर पार्षद दुर्गा सिंह से भी सहायता का अनुरोध किया है. एकदिवसीय इस शिविर में ऐसे बच्चों के अभिभावकों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि वे अपने बच्चों को स्वयं प्रशिक्षित कर सकें. आज के पत्रकार सम्मेलन में मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सेवक शाखा के उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.