Advertisement
श्रमिकों के जमीन पट्टे के संघर्ष को डॉ छेत्री का समर्थन
दार्जिलिंग : चाय और सिन्कोना बागानों के श्रमिकों को घर और जमीन के कागज की मांग को लेकर मैं चुप नहीं बैठा हूं. मैं इसके लिए आवाज उठाता रहा हूं और यह आंदोलन यूं ही बेकार नहीं जायेगा. यह कहना है जाप के नेता एवं विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री का. पिछले आठ दिनों से […]
दार्जिलिंग : चाय और सिन्कोना बागानों के श्रमिकों को घर और जमीन के कागज की मांग को लेकर मैं चुप नहीं बैठा हूं. मैं इसके लिए आवाज उठाता रहा हूं और यह आंदोलन यूं ही बेकार नहीं जायेगा. यह कहना है जाप के नेता एवं विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री का. पिछले आठ दिनों से यहां के जिला अधिकारी कार्यालय के आगे चल रहे ‘परचा पट्टा डिमांड कमिटी’ के धरने में वह पहुंचे. इसी दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए
उन्होंने कहा कमिटी ने 14 दिसंबर, 2015 को इसी मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था.तब मैंने इन मांगों को लेकर विधानसभा में भी आवाज उठायी थी. मुझे भरोसा है कि इन श्रमिकों का आंदोलन व्यर्थ नहीं जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में मैंने कमिटी के प्रतिनिधियों सुदीप कार्की, अमर लामा, सलिम तामांग आदि की राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास के साथ सिलीगुड़ी में भेट करायी थी. भूमि विभाग स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है.
मंत्री श्री विश्वास ने हम लोगों को भरोसा दिलाया कि कोलकता लौटते ही वह इस बारे में ममता दीदी को जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि गुरुवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भी वह यह विषय उठायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement