नया चेहरा बाबला सरकार हैं. वह इस बार मालदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा इंगलिशबाजार से कृष्णेन्दू चौधरी, मानिकचक से सावित्री मित्र, सुजापुर से अबू नासेर खान चौधरी, गाजोल से सुशील राय तथा हरिश्चन्द्रपुर से ताजमुल हुसैन को पार्टी ने टिकट दिया है. शुभेन्दू अधिकारी के इस फैसले के बाद ही सभी उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में चुनाव प्रचार में लग गये हैं. चुनाव प्रचार में नये उम्मीदवार बाबला सरकार सबसे आगे हैं. मालदा विधानसभा केन्द्र उनके होर्डिंगों, बैनरों एवं पोस्टरों से पट गया है. सुबह वह इंगलिश बाजार नगरपालिका में होते हैं, तो शाम को अपने इलाके में जाकर चुनाव प्रचार करते हैं. वह इंगलिश बाजार नगरपालिका के वाइस चेयरमैन हैं. इस बीच, जिन छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है, वहां टिकट पाने की होड़ शुरू हो गई है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वैष्णव नगर सीट से टिकट की दौर में सबसे आगे जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन हैं. वह इसी इलाके के रहने वाले हैं. इसके अलावा मोथाबाड़ी से रामप्रवेश मंडल, रतुआ से असीत बोस, मालतीपुर से अमलान भादुड़ी, चांचल से मुजीबर रहमान एवं हबीबपुर से मोहन टुडू के नाम की चरचा चल रही है. इन छह लोगों में से पांच लोग नये चेहरे हैं.
मोहन टुडू पिछली बार हबीबपुर से चुनाव लड़े थे, लेकिन माकपा उम्मीदवार से हार गये थे. रतुआ में असीत बोस के अलावा प्रतिभा सिंह तथा फजलुर रहमान के नाम की भी चरचा चल रही है. इसी तरह से मालतीपुर केन्द्र से अमलान भादुड़ी के अलावा अब्दुल हाइ का नाम भी हवा में है. मोथाबाड़ी केन्द्र से रामप्रवेश मंडल के अलावा शहनाज कादरी एवं अब्दुल मलिक भी टिकट के दावेदार हैं. चांचल से भूमि बैंड के सौमित्र राय भी टिकट की दौर में शामिल हैं. ऐसे उनके हरिश्चन्द्रपुर से लड़ने की चरचा चल रही थी, लेकिन यहां से फारवर्ड ब्लॉक छोड़कर आये विधायक ताजमुल हुसैन को पार्टी ने टिकट दिया है. इसी वजह से श्री राय अपने लिए अन्य सीट तलाश रहे हैं.