एआइएलयू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जानबूझ कर विरोध प्रदर्शन में बाधा डालने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता अमिताभ लाहा के विरोध करने पर उसके साथ यूनियन के सदस्यों ने मारपीट करने का प्रयास किया. इस मामले को लेकर बुधवार को हाइकोर्ट परिसर का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण रहा. गौरतलब है कि बुधवार को यूनियन के सदस्यों ने आरएसएस दूर हटो, आरएसएस हटाओ, देश बचाओ के नारे लगाये.
इसके साथ ही इन लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस मसले पर चुप्पी साधने पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. एआइएलयू के राज्य सचिव सुब्रत मुखर्जी ने इस घटना के पीछे संघ परिवार का हाथ होने तथा देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.

