मालदा: माध्यमिक के बाद अब उच्च माध्यमिक की परीक्षा में भी नकल का दौर जारी है़ मालदा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में उच्च माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार का ऐसा ही आलम देखा गया़ बुधवार को अंग्रेजी की परीक्षा थी़ इस दौरान इंगलिश बाजार थाना के भरतीटारी हाइस्कूल व रतुआ थाना के रतुआ हाइस्कूल […]
मालदा: माध्यमिक के बाद अब उच्च माध्यमिक की परीक्षा में भी नकल का दौर जारी है़ मालदा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में उच्च माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार का ऐसा ही आलम देखा गया़ बुधवार को अंग्रेजी की परीक्षा थी़ इस दौरान इंगलिश बाजार थाना के भरतीटारी हाइस्कूल व रतुआ थाना के रतुआ हाइस्कूल में बड़े पैमाने पर नकल किये जाने की सूचना है.
बुधवार को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र बाहर आ गया और उसके बाद परीक्षार्थियों तक उत्तर पहुंचाने को लेकर मारामारी मच गयी़ इस दौराप बाहरी लोगों ने जमकर उधम मचाया़ वे उत्तर तैयार कर अपने अपने परीक्षार्थियों को देने के होड़ में लग गये. परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस और सिविक वॉलेंटियर की तैनाती की गयी थी़ वे बाहरी लोगों को नियंत्रित करने में विफल रहे़ इंगलिश बाजार के भरतीटारी हाइस्कूल में धागे की मदद से उत्तर संबंधी कागज पहुंचाते लोगों को देखा गया़.
दो मंजिल पर परीक्षा केंद्र था़ वहां से परीक्षार्थी धागा नीचे डालते थे और उसमें उत्तर लिखे कागज को बांध दिया जाता था़ परीक्षार्थी उसे ऊपर खींच लेते थे़ इस हाइस्कूल में बुधिया हाइस्कूल और मिलकी हाइस्कूलों के परीक्षा केंद्र है़ं यहां कुल परीक्षार्थियों की संख्या 491 है़ परीक्षार्थी नकल न करे सकें, इसके लिए इनके बैठने की व्यवस्था दो मंजिले भवन पर की गयी थी़ उसके बाद भी पुलिस और स्कूल प्रबंधन को नकल रोकने में सफलता नहीं मिली़ इस स्कूल के कार्यवाहक प्रधान शिक्षक अमिय मंडल ने एक मौके पर नकल रोकने की असफल कोशिश की़ उन्होंने पुलिस से परीक्षा केंद्र के आसपास से बाहरी लोगों को खदेड़ने के लिए कहा़ पुलिस भी थोड़ी कोशिश कर चुप बैठ गयी़ इस दौरान कोई दीवार फांद कर तो कोई खिड़की पर चढ़कर उत्तर पहुंचाते रहा़ इसी तरह का नजारा रतुआ हाइस्कूल में भी देखा गया़.
यहां तो महिलाओं को भी नकल में मदद करने के लिए भाग दौड़ करते देखा गया़ यहां पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. इस स्कूल के प्रधान शिक्षक कृष्ण मंडल ने कहा कि काहाला हाइस्कूल व शांति एग्रिल हाइस्कूल के 609 परीक्षार्थी यहां परीक्षा दे रहे हैं. नकल के संबंध में उन्होंने कहा कि अंदर परीक्षा शातिपूर्ण रूप से हो रही है़ बाहर क्या हो रहा है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है़ बाहर शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिस की है़
क्या कहते हैं डीआइ
मालदा के जिला स्कूल निरीक्षक (डीआइ) आशीष चौधरी का इस मामले में कहना है कि दो एक स्थानों पर परीक्षा के दौरान मामूली गड़बड़ी हुई है़ इसके अलावा पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से चल रही है़ प्रशासन ने नकल रोकने के लिए कड़ी निगरानी की है़ जो भी लोग कदाचार में लिप्त पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी़