25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावारिस सूटकेस से दहशत

सिलीगुड़ी. बस में बम होने की आशंका से कुछ देर के लिए सिलीगुड़ी जंक्शन के बस स्टैंड इलाके में दहशत फैल गयी. बाद में जब बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो संदेहजनक वस्तु एक आम सूटकेस निकला. पता चला कि सिलीगुड़ी में उतरे किसी यात्री का सूटकेस बस में ही छूट गया था. पुलिस […]

सिलीगुड़ी. बस में बम होने की आशंका से कुछ देर के लिए सिलीगुड़ी जंक्शन के बस स्टैंड इलाके में दहशत फैल गयी. बाद में जब बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो संदेहजनक वस्तु एक आम सूटकेस निकला. पता चला कि सिलीगुड़ी में उतरे किसी यात्री का सूटकेस बस में ही छूट गया था. पुलिस ने बताया कि यात्री की पहचान कर सूटकेस उसे सौंप दिया जायेगा.

घटना मंगलवार दोपहर बारह बजे की है. सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में बम होने की खबर फैलते ही लोगों में आतंक फैल गया. लोग बस से काफी दूर हो गये. तेंजिग नोर्गे बस स्टैंड के आसपास की दुकानें कुछ देर के लिए बंद हो गयीं एवं लोग अपने घरों में दुबक गये. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 11.45 बजे एक यात्री बस उत्तर दिनाजपुर के राम साई से सिलीगुड़ी पहुंची. बस स्टैंड में बस रुकने के बाद सभी यात्री बस से उतरकर चले गये. इसके बाद बस चालक एवं खलासी ने बस की सफाई शुरू की. उन्हें सीट के पास एक लावारिस सूटकेस मिला. सूटकेस देखकर उन्हें इसमें बम होने की आशंका हुई. पलक झपकते ही बस में बम होने की बात जंक्शन एवं आसपास के इलाके में भी फैल गयी. बस से कुछ दूरी बनाकर काफी लोग इकट्ठा हो गये.

देखते-देखते आसपास की दुकानें भी बंद होने लगीं. बस में बम होने की खबर पुलिस को भी दी गयी. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. बम निरोधक दस्ते ने सूटकेस की जांच की. बम होने का कोई संकेत ना मिलने पर दस्ते ने धीरे से सूटकेस खोला. सूटकेस के भीतर से सिर्फ खाता व पेन मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि इतने बड़े सूटकेस से सिर्फ कुछ कलम और खाता मिलने को लेकर भी लोग चर्चा कर रहे हैं.

बस चालक एवं खलासी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सिलीगुड़ी के भक्ति नगर का रहनेवाला एक यात्री इस सूटकेस के साथ बस में सवार हुआ था. लेकिन वह अपना सूटकेस बस में ही छोड़कर चला गया. पुलिस ने उस सूटकेस को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बस में सूटकेस को लावारिस पड़ा देखकर चालक एवं खलासी को बम का भय हुआ, लेकिन उसमें कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला. पुलिस उस यात्री को ढूंढ़कर उसका सूटकेस उसे सौंप देगी. इसकी जांच भी होगी कि आतंक फैलाने की मंशा से उसने अपना सूटकेस छोड़ा था या गलती से उससे सूटकेस छूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें