उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर बड़े भाई अब्दुल करीम ने आरोपी भाई नाजिर हुसैन के विरूद्ध हरिचंद्रपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि कातलामारी गांव निवासी दोनों भाई अब्दुल करीम एवं नाजिर हुसैन एक दूसरे के पड़ोस में ही रहते हैं. इन दोनों भाईयों की अपनी जमीन एवं व्यवसाय भी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटे भाइ नाजिर हुसैन को लगता था कि बड़े भाइ अब्दुल करीम एवं भाभी सोफिया बीबी ने उसकी नाबालिक बेटी नवम श्रेणी की छात्रा के इलाके के ही एक युवक के साथ भगाने में सहायता की है. पिछले सप्ताह बुधवार को नाजिर हुसैन की बेटी इलाके के ही एक युवक के साथ भाग गयी. इसके बाद नाजिर को अब्दुल पर संदेह था और दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ़ .
सोमवार की सुबह नाजिर ने अपने दलबल के साथ अब्दुल करीम के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान नाजिर ने अपने बड़े भाई अब्दुल करीम को गोली से मारने की कोशिश भी की लेकिन वह गोली अब्दुल करीम की पत्नी सोफिया बीबी के पांव में लगी. सोफिया बीबी के घायल होने के साथ ही नाजिर हुसैन और उसके साथी भाग खड़े हुये. अब्दुल करीम एवं सोफिया बीबी का बेटा सिराजुल इस्लाम ने बताया कि काका(नाजिर हुसैन) की लड़की इलाके के एक युवक के साथ भाग गयी है़ काका हमारे परिवार पर संदेह कर रहें हैं कि हमलोगों ने उसे भगाने में मदद की है. इसी संदेह के साथ काका एवं उनके लोगों ने आज सुबह घर पर हमला बोल दिया़ मां, पिता को जान से मारने की कोशिश की. मालदा के जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि दो भाईयों के बीच पारिवारिक विवाद की वजह से घटना घटी है़ घटना में एक महिला को गोली भी लगी है. आरोपी नाजिर हुसैन फरार है़ पुलिस ने आरोपी की तालाश के साथ मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है.