कांग्रेस एवं माकपा के नेताओं का उनके घर आने का तांता लगा हुआ है. इसके अलावा कई स्वयंसेवी संगठन के लोग भी उनसे मिलने आ रहे हैं. इसको देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने पुलिस की अतिसक्रियता को लेकर नाराज हैं. जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने उसे दुर्भाग्यजनक बताया है. तृणमूल के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस फेसबुक कांड के उछलने से सौरभ चक्रवर्ती परेशान हैं.
उन्हें लगा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधी इसे प्रमुख चुनावी मुद्दा बनायेंगे. सोमवार को इस मुद्दे को लेकर उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक भी की. उन्होंने विवादित पार्षद पुलिन गोलदार से भी बातचीत की है. इस बीच, सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का कहना है कि फेसबुक कांड को लेकर उन्होंने जलपाईगुड़ी के डीएम एवं एसपी से बातचीत की है. उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है. फिर भी जो हुआ वह दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल असहिष्णु राज्य नहीं है. यहां हर ओर सहिष्णुता का माहौल है. सबको अपनी बातें कहने की पूरी छूट है.