19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान के नाम पर ग्राहकों को परेशान कर रही है बिजली कंपनी

मालदा. बिजली वितरण कंपनी ने एक अभियान चलाकर पिछले छह महीने के दौरान मालदा तथा उसके आसपास के इलाकों में जुर्माने के रूप में एक करोड़ 35 लाख रुपये की वसूली की है. इंगलिश बाजार शहर से ही जुर्माने के रूप में 60 लाख रुपये वसूले गये हैं. इसके अलावा विभिन्न थानों में उपभोक्ताओं के […]

मालदा. बिजली वितरण कंपनी ने एक अभियान चलाकर पिछले छह महीने के दौरान मालदा तथा उसके आसपास के इलाकों में जुर्माने के रूप में एक करोड़ 35 लाख रुपये की वसूली की है. इंगलिश बाजार शहर से ही जुर्माने के रूप में 60 लाख रुपये वसूले गये हैं. इसके अलावा विभिन्न थानों में उपभोक्ताओं के खिलाफ 75 केस दर्ज कराये गये हैं.

बिजली विभाग के इसी अभियान को लेकर आईएनटीटीयूसी अनुमोदित विद्युत बंटन यूनियन मालदा जिला कमेटी ने उंगली उठायी है. यूनियन का आरोप है कि अभियान के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है. चुन-चुनकर आम लोगों से जुर्माने के रूप में मोटी रकम अदा की जा रही है. यूनियन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी होती है, वहां अभियान न चलाकर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है.


संगठन ने बताया है कि इंगलिश बाजार शहर के मिरचक, फिरोजपुर, बक्क्षाटोली, हैदरपुर इलाके के साथ ही कालियाचक, सुजापुर एवं रतुआ इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली में गड़बड़ी की जाती है. बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी इन इलाकों में कोई अभियान नहीं चलाते हैं. हालांकि बिजली वितरण कंपनी के मालदा क्षेत्र के रिजनल मैनेजर दिलीप कुमार वाचार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उन इलाकों में अभियान चलाने से बड़े पैमाने पर तनाव एवं उत्तेजना की स्थिति पैदा हो सकती है.

इस बात की जानकारी राज्य विद्युत भवन को दे दी गई है. आने वाले दिनों में पुलिस की सहायता से इन इलाकों में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2015-16 के जून महीने से दिसंबर तक मालदा शहर तथा आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया और जुर्माने के रूप में एक करोड़ 35 लाख रुपये की रकम वसूली गई. सूत्रों ने आगे बताया कि जिले के दो डिवीजनों में से दक्षिण मालदा डिवीजन में 10 सेक्टर है. यहां बिजली ग्राहकों की संख्या करीब चार लाख है.

उत्तर मालदा डिवीजन में सात सेक्टर हैं और यहां ग्राहकों की संख्या करीब तीन लाख है. इंगलिश बाजार शहर के तीन सेक्टर तथा फूलबाड़ी सेक्टर को मिलाकर ग्राहकों की संख्या तीस हजार, मकदमपुर सेक्टर में 35 हजार एवं रथबाड़ी सेक्टर में ग्राहकों की संख्या 50 हजार है. रिजनल मैनेजर श्री वाचार का कहना है कि बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही है. इसी के रोकथाम के लिए विभाग की ओर से नियमित रूप से अभियान चलाया जाता है. कई लोगों पर तो एक लाख रुयये तक का भी जुर्माना किया गया है.


इधर, आईएनटीटीयूसी अनुमोदित विद्युत बंटन यूनियन के जिला सचिव बिमल चौधरी का कहना है कि अभियान के नाम पर आम उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रह है. जहां बिजली चोरी हो रही है, वहां अभियान चलाने की हिम्मत अधिकारियों को नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नये उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन देने में भी आनाकानी की रही है. करीब चार हजार से अधिक आवेदकों को नया बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. सेवा की ओर विभागीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. सिर्फ अभियान के नाम पर बिजली ग्राहकों को परेशान करने का सिलसिला चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक महीने बाद ही गरमी की शुरूआत हो जायेगी. तब बिजली की खपत काफी अधिक होती है. गरमी में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए ढांचागत विकास की कोई भी कोशिश विभाग की ओर से नहीं की जा रही है. मालदा के तीनों सब-स्टेशन मोथाबाड़ी, रवीन्द्र एवेन्यू तथा सुजापुर में ढांचागत सुविधाओं की काफी कमी है. गरमी के समय उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर शीघ्र ही वह लोग विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें