उन्होंने यह घोषणा आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की. उन्होंने इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है. हालांकि उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पार्टी के राज्य सचिव रथीन्द्र बोस की थोड़ी बहुत आलोचना जरूर की. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के वर्तमान जिला नेतृत्व से उन्हें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है. इसके बाद भी वह भाजपा में बने रहना नहीं चाहते. दूसरी पार्टी में जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है. हालांकि माना जा रहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
यहां उल्लेखनीय है कि श्री विश्वास 41 नंबर वार्ड से सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़े थे. वह 41 नंबर वार्ड के अध्यक्ष थे. हाल ही में बनी जिला कमेटी में उन्हें जिला सचिव का पद दिया गया था. इस बीच, भाजपा ने दीपायन विश्वास के पार्टी छोड़ने पर कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नंदन दास ने कहा कि तृणमूल के इशारे पर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
दीपंकर अरोड़ा तथा दीपायन विश्वास पहले तृणमूल में ही थे. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव से पहले यह लोग टिकट के लोभ में भाजपा में शामिल हुए थे. श्री दास ने आगे बताया कि भाजपा ऐसी पार्टी नहीं है कि इसमें रहकर कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी कर सके. इसीलिए यह लोग भाजपा छोड़कर अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौट रहे हैं. दरअसल तृणमूल कांग्रेस ने साजिश कर ऐसे लोगों को भाजपा में शामिल करवाया था. पार्टी को बदनाम करने के बाद अब सभी लोगों को तृणमूल वापस अपनी पार्टी में ले रही है.