बालुरघाट : नदिया जिले के आबकारी दफ्तर की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को मोबाइल में एसएमएस कर जवाब भेजने के आरोप में सीआइडी ने बालुरघाट से दो बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार रात को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट शहर मालोपाड़ा इलाके से दो बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया.
बैंक कर्मचारियों के नाम सुव्रत विश्वास व गोपाल कृष्ण विश्वास है. दोनों मालदा के पाकुरहाट व नदिया जिले के कृष्णनगर हाटगाछ इलाके के रहनेवाले हैं. सुब्रत विश्वास बालुरघाट के एसबीआइ बैंक के एसिसटेंट एकांउटेंट व गोपाल कृष्ण विश्वास लैंड डेवलॉपमेंट बैंक में कार्यरत थे.
सूत्रों के अनुसार छह महीने पहले सुब्रत विश्वास व नौ महीने पहले गोपाल कृष्ण विश्वास काम में नियुक्त हुए थे. एक दिसंबर को नदिया के आबकारी दफ्तर की परीक्षा के दौरान सफीकुल इस्लाम नामक एक परीक्षार्थी को दोनों ने एसएमएस कर जवाब भेजा था. पुलिस ने सफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार कोलकाता सीआइडी की स्पेशल ब्रांच व नदिया पुलिस बालुरघाट पहुंचकर दोनों बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. आज दोनों को बालुरघाट जिला अदालत मेंपेश किया गया. अदालत ने दोनों को ट्रांजिट रिमांडपर नदिया भेज दिया.