23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेंगे मंत्री गौतम देव

समर्थकों में भारी उत्साह बड़े पैमाने पर तामझाम का आयोजन बागडोगरा से काफिले में पहुंचेंगे सिलीगुड़ी वेनस मोड़ पर उमड़ेंगे डाबग्राम-फूलबाड़ी विस क्षेत्र के लोग सिलीगुड़ी़ : करीब दो महीने सिलीगुड़ी से बाहर रहने के बाद राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस नेता एक बार फिर सिलीगुड़ी आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी […]

समर्थकों में भारी उत्साह
बड़े पैमाने पर तामझाम का आयोजन
बागडोगरा से काफिले में पहुंचेंगे सिलीगुड़ी
वेनस मोड़ पर उमड़ेंगे डाबग्राम-फूलबाड़ी विस क्षेत्र के लोग
सिलीगुड़ी़ : करीब दो महीने सिलीगुड़ी से बाहर रहने के बाद राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस नेता एक बार फिर सिलीगुड़ी आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम देव रविवार को कोलकाता से सिलीगुड़ी आयेंगे़ वह पिछले दिनों बीमार थे और गुड़गांव के एक अस्पताल में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुयी थी़
उसके बाद वह स्वस्थ होने के बाद कोलकात लौट आये और चहीं करीब डेढ़ महीने तक रहे़ डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी़ उसके बाद से वह कोलकाता में ही थे और वहीं से सरकारी काम कर रहे थे़ हांलाकि आमलोगों से उनका मिलना जुलना कम था़ अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और सिलीगुड़ी लौट रहे हैं. उनके इस आगमन को लेकर उनके समर्थकों को जश्न का माहौल है़
तृणमूल नेताओं द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसाद श्री देव कोलकाता से 1.40 के विमान से बागडोगरा रवाना होंगे और करीब ढ़ाइ बजे बागडोगरा हवाइ अड‍्डा पहुंचेंगे़ बागडोगरा हवाइ अड‍्डे पर उनके स्वागत की जोरदरार तैयारी की गयी है़ सिर्फ सिलीगुड़ी से ही नहीं अपितु पूरे उत्तर बंगाल से उनके समर्थक आ रहे हैं. कइ उत्साही तृणमूल समर्थकों का काहना है कि इससे पहले कभी भी किसी नेता के इस भब्य पैमाने पर स्वागत नहीं हुआ होगा़ गौतम देव को तब भी इतना बड़ा स्वागत नहीं हुआ होगा,जब वह मंत्री बनकर सिलीगुड़ी लौटे थे़ तृणमूल सूत्रों ने आगे बताया कि मंत्री गौतम देव को वाहनों के एक बड़े काफिले के साथ सिलीगुड़ी लाया जायेगा़ इस काफिले में कइ कारों के अलावा सैकड़ों बाइक सवार शामिल होंगे. मंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर ही नाच गाने की व्यवस्था की गयी है़
नाचते गाते उनके समर्थक सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो जायेंगे़ सिलीगुड़ी पहुचने के क्रम में चार स्थानों पर मंत्री का काफिला रूकेगा़ इस दौरान स्थानीय तृणमूल नेता और समर्थक उनका स्वागत करेंगे़ मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सिलीगुड़ी के वेनस मोड़ पर किया गया है़ यहां मंत्री गौतम देव के विधानसभा क्षेत्र फूलबाड़ी-डाबग्राम के लोगों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है़
तृणमूल के टाउन चार कमेटी के महासचिव जीतेन पाल ने बताया है कि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र से हजारों समर्थक वहां जमा होंगे़ एक विशाल माला पहना कर यहां मंत्री गौतम देव का स्वागत किया जायेगा़ श्री पाल ने कहा कि यहां हांलाकि कार्यक्रम की शुरूआत सुबह से ही कर दी जायेगी़ मंत्री गौतम देव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने तक उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों की जानकारी दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें