उल्लेखनीय है कि महाशक्ति शिवसागर समिति पिछले एक सप्ताह से गंगासागर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा में चौबीसों घंटे जुटी हुई है.
शुक्रवार को सागर यात्रा से लौटने वालों के लिए विशेष रूप से खिचड़ी खिलाने में मनोज सिंह, अखिलेश सिंह, श्रीकांत सोनकर, विजय परिदा, रवि सोनकर, विनोद सोनकर, धरम साव, बबलु सोनकर, विनोद सिंह, सत्येंद्र राउत, कार्तिक राय, प्रेम सिंह, रविंद्र चौधरी, राम अयोध्या साव, पंकज सिंह, नागर सोनकर, अश्विनी सोनकर, श्यामल कर, जितेंद्र चौरसिया, संजय यादव, विजय प्रसाद व मैनेजर प्रसाद सक्रिय रहे. शिविर में देर शाम समाजसेवी लक्ष्मीकांत ितवारी और कान्यकुब्ज सभा की अध्यक्ष शकुंतला तिवारी, ित्रभुवन मिश्रा, राजेंद्र सोनकर, िवष्णु सोनकर, कलतब भाईसा, दीपक बोरा भी पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया.