7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देह व्यापार के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

मालदा: ओल्ड मालदा थाना पुलिस ने देह व्यापार के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां के होटल में अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार की रात करीब 12 बजे स्थानीय पुलिस को बगैर कोई जानकारी दिये डीएसपी उत्तम घोष […]

मालदा: ओल्ड मालदा थाना पुलिस ने देह व्यापार के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां के होटल में अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार की रात करीब 12 बजे स्थानीय पुलिस को बगैर कोई जानकारी दिये डीएसपी उत्तम घोष के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम ने छापामारी अभियान चलाया.

पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को बुलाया गया था. मालदा शहर से 12 किलोमीटर दूर 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के सिमूलटार इलाके में काफी दिनों से इस विवादित होटल में यह गोरखधंधा चल रहा था. इस होटल में अवैध शराब की भी बिक्री होती है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कई बार इसकी शिकायत की थी. यह होटल बीएसएफ के नारायणपुर हेड क्वार्टर के काफी करीब है.

इसके अलावा इस इलाके में कई औद्योगिक कल-कारखाने भी हैं. स्थानीय लोगों ने होटल में इस अवैध कारोबार की शिकायत कई बार ओल्ड मालदा पुलिस से की थी. आरोप है कि ओल्ड मालदा थाना पुलिस की इस होटल के साथ मिलीभगत है. इसी वजह से होटल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होटल मालिक काजल घोष फरार है. उसका घर मालदा शहर के मालंचपल्ली इलाके में है. पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली. वहां भी वह नहीं मिला. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि इस होटल में उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों एवं कोलकाता से महिलाएं मंगायी गयी हैं. जिन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है उनमें से कुछ मालदा की रहने वाली हैं. जबकि कई का घर उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर एवं कोलकाता के दमदम में है. इन महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच है. छापामारी अभियान में जिन युवकों को पकड़ा गया है, वह लोग मालदा, गाजल एवं दक्षिण दिनाजपुर इलाके के हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से 10 मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पुलिस ने बताया है कि पकड़ी गयी महिलाओं में से तीन महिलाओं का घर 24 परगना के कुल्टी में है, जबकि दो महिलाएं दमदम की रहने वाली हैं. इसके अलावा बसीरहाट, बारूईपुर तथा लेकटाउन इलाके में भी एक-एक महिला का घर है. एक महिला सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना इलाके की रहने वाली है. इस घटना के बाद मालदा थाना के आइसी शांतनू मित्र का 10 दिनों के लिए तबादला कर दिया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने उन्हें भूतनीफाड़ी भेज दिया है. पुलिस की विशेष टीम ने ओल्ड मालदा थाना को जानकारी दिये बगैर इस शंकर होटल में अभियान चलाया.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक: पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी उत्तम घोष के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. इस होटल में काफी दिनों से देह व्यापार किये जाने की शिकायत मिल रही थी. यहां से 10 जोड़ा युवक-युवतियों को पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें