Advertisement
तीन किलो सोना के साथ तीन पकड़ाए
सिलीगुड़ी. केंद्रीय राजस्व निदेशालय (डीआरआइ)के अधिकारियों ने तीन किलो सोना एवं 78 लाख रूपये नगद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ इन तीनों लोगों को गुरूवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया.यहां से जज ने तीनों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया़ मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों को सिलीगुड़ी के […]
सिलीगुड़ी. केंद्रीय राजस्व निदेशालय (डीआरआइ)के अधिकारियों ने तीन किलो सोना एवं 78 लाख रूपये नगद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ इन तीनों लोगों को गुरूवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया.यहां से जज ने तीनों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया़ मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों को सिलीगुड़ी के दो माईल इलाके से गिरफ्तार किया गया. बरामद किया गया सोना 24 कैरेट का है जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 67 लाख 52 हजार रूपया है.
सरकारी वकील रतन बनिक ने बताया कि केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की रात दो माइल इलाके से तीन लोग विनोद कुमार साह, वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं अमोद कुमार साह को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों के पास से तीन किलोग्राम 24 कैरेट सोना सहित 78 लाख रूपये नगद बरामद किये गये. सूत्रों की माने तो बरामद किया गया सोना चीन का है एवं सिलीगुड़ी में सोने का अंतराष्ट्रीय तस्कर गिरोह बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र एवं अमोद विनोद को सोना बेचने के लिये आया था. गुप्त सूचना के आधार पर पहले से ही घात लगाये बैठी केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग की टीम ने इन तीनों को रंगे हाथों धर दबोचा.
सूत्रों के अनुसार यह सोना चीन से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराया गया. सोना सिलीगुड़ी के ही बाजार में खपत कराये जाने की योजना थी.डीआरआइ सूत्रों के अनुसार इस रैकेट के साथ स्थानी कुछ स्वर्ण व्यवसायियों की मिलीभगत हो सकती है़ जांच टीम सभी पहलुओं की जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement