Advertisement
नागेश्वरी चाय बागान बंद
जलपाईगुड़ी : मंगलवार को डुआर्स के मेटली ब्लॉक स्थित नागेश्वरी चाय बागान को डंकन ग्रुप ने बंद घोषित कर दिया. डुआर्स के ठप पड़े अपने कुल 16 चाय बागानों में से यह प्रथम चाय बागान है जिसे डंकन ग्रुप ने बंद घोषित किया है. गौरतलब है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन, राज्य के शिक्षा […]
जलपाईगुड़ी : मंगलवार को डुआर्स के मेटली ब्लॉक स्थित नागेश्वरी चाय बागान को डंकन ग्रुप ने बंद घोषित कर दिया. डुआर्स के ठप पड़े अपने कुल 16 चाय बागानों में से यह प्रथम चाय बागान है जिसे डंकन ग्रुप ने बंद घोषित किया है. गौरतलब है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ सिलीगुड़ी स्थित राज्य अतिथि आवास में की गयी बैठक में डंकन ग्रुप के मालिक जीपी गोयनका ने ठप चाय बागानों को अतिशीघ्र चालू करने का दावा किया था. लेकिन नागेश्वरी चाय बागान को बंद करने की घोषणा के साथ यह प्रमाणित हो गया कि कंपनी की मंशा ठीक नहीं है.
नागेश्वरी चाय बागान के प्रबंधक द्वारा लगाये गये नोटिस में प्रबंधक ने कहा है कि वर्ष 2015 के अप्रैल महीने से लेकर अब तक का श्रमिकों का बकाया वेतन एवं राशन देने में डंकन ग्रुप असमर्थ है.
डंकन ग्रुप के कोलकाता मुख्यालय से बकाया भुगतान के लिए अभी तक कोई निर्देश नहीं आया है, फलस्वरूप नागेश्वरी चाय बागान बंद करने की घोषणा की जाती है. नागेश्वरी चाय बागान में अस्थायी व स्थायी श्रमिकों की कुल संख्या 2800 है. वाम समर्थित श्रमिक यूनियन के नागेश्वरी चाय बागान के सचिव गोविंद हाजरा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बागान के प्रबंधक बकाया राशि भुगतान को लेकर टालमटोल कर रहे थे.
मंगलवार की सुबह बागान के श्रमिक बकाया राशि की मांग को लेकर बागान प्रबंधक के समक्ष उपस्थित हुए. लेकिन प्रबंधक भुगतान के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दे पाये, बल्कि बागान कार्यालय से बाहर निकलकर बागान बंद करने का नोटिस लगा दिया.
बागान के श्रमिक दीप भट्टाचार्य ने बताया कि पछले कई महीनों से बागान ठप पड़ा है. काम करने के बाद भी वेतन, राशन एवं अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. लेकिन अब तो बागान बंद हो गया है इसलिए सरकार बागान खोलने एवं श्रमिकों को बचाने की व्यवस्था करे.
दूसरी ओर गत सोमवार को डंकन ग्रुप के दुम्चीपाड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने बागान में रैली कर दस दिनों के भीतर डंकन ग्रुप के सभी बागान ना खोलने पर डुआर्स से गुजरने वाले 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को अनिश्चित काल के बंद करने की चेतावनी मालिक पक्ष के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार को दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement