सिलीगुड़ी. नये साल का काउंट-डाउन शुरू हो गया है. 2016 के शुरू होने में अब मात्र छह दिन ही शेष बचे हैं लेकिन नये साल का स्वागत करने एवं जश्न लोग अभी से ही मनाने लगे हैं. क्रिसमस एवं नये साल के मद्देनजर सिलीगुड़ी एवं आस-पास के तमाम पिकनिक स्पॉट अभी से ही गुलजार हो उठे हैं.
शुक्रवार को शहर का एक मात्र मनोरंजन पार्क सूर्यसेन पार्क एवं शहर से नजदीक स्थित बैकुंठपुर जंगल इलाका, फकदईबाड़ी, सुकना जंगल, मिलन मोड़, सेवक, रोहिणी, दुधिया, पानीघट्टा, बागडोगरा के पास बीहड़ जंगल में स्थित जंगली बाबा का मंदिर, आमबाड़ी, फूलबाड़ी कैनल, गाजल डोबा, बोदागंज जैसे पिकनिक स्पॉटों पर आज सुबह से ही लोग क्रिसमस एवं नये साल के जश्न में डूबे दिखे.
सामूहिक रूप से अपनी टोलियों के खाना बनाते, तो कहीं खाना खिलाते देखे गये. वहीं युवक-युवतियों की टोलियां फिल्मी गीतों पर झूमते-नाचते खूब मनोरंजन करते देखे गये. सूर्यसेन पार्क में भी युवक-युवतियों, मित्रों एवं परिवार के सदस्यों की टोलियों का दिनभर तांता लगा रहा. पार्क में हाल में ही शुरू की गयी दूरंतो नामक टॉय ट्रेन हर उम्र के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. टॉय ट्रेन पर चढ़ कर क्रिसमस का लुफ्त उठाने एवं पार्क की सैर करने के लिए खास तौर पर बच्चों, किशोर व युवतियों में होड़ लगी रही.