सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में कनकनाती ठंड ने कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है़ खास के वृद्धों के लिए ठंड ने आफत का रूप धारण कर लिया है. शहर में लगातार दो दिनों के अंदर दो अज्ञात अधेड़ की मौत का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार की सुबह वार्ड नंबर सात के नेहरू रोड स्थित कुट्टी मिल के नजदीक ड्रेन से एक अधेड़ की अर्धनग्न अवस्था में लाश बरामद हुई.
मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों की पहली नजर लाश पर पड़ी. वार्ड पार्षद पिंटू घोष के साथ ही सिलीगुड़ी थाना की पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. पिंटू घोष ने मृतक के वार्ड का वासिंदा न होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वह कौन है और कहां से आया यह कोई नहीं जानता. पुलिस ने भी उसकी शिनाख्त न होने की पुष्टि की है.
पुलिस प्रारंभिक जांच के बाद यह यह आशंका व्यक्त कर रही है कि संभवतः अज्ञात अधेड़ शराब के नशे में धुत्त होकर शौच करने ड्रेन के किनारे बैठा होगा और नशे में होने की वजह से ड्रेन में ही लुढ़क गया. न उठ पाने की वजह से हाड़ कपाने वाली इस ठंड में पूरी रात ड्रेन में पड़े रहने से उसकी मौत हुई होगी. विदित हो कि रविवार की सुबह भी एसडीओ बंग्लों के पीछे कंचनजंघा स्टेडियम के 10 नंबर गेट के सामने हाकिमपाड़ा के रास्ता किनारे फूटपाथ से भी एक अज्ञात अधेड़ की लाश बरामद हुई थी. मृत अधेड़ को सूरदास बताया जा रहा है. अधेड़ को अक्सर उसी फूटपाथ पर भीख मांगते देखा जाता था.