सिलीगुड़ी.: दिल्ली पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी के वार्षिक कार्यक्रम युनिसन 2013 में लोगों को अपने गानों से झूमाने के लिए प्लेबैक सिंगर शेफाली अलवेरस आ रही हैं. उक्त कार्यक्रम 1 दिसंबर को स्कूल कैंपस में ही आयोजित होगा.
शेफाली ने थोड़ा सा प्यार.., तेरा नाम जपते फिरा..,पार्टी ऑन माई माइंड..,तू मेरा हिरो..,बदतमीज दिल जैसे गानें फिल्मों में गा कर लोगों का दिल जीत लिया हैं. अब बारी है सिलीगुड़ी के लोगों के दिल जितने का. शेफाली के एक झलक पाने व उनके गानें सुनने के लिए अभी से ही लोग बेताब हैं.
शेफाली गाया गाना बदतमीज दिल इतना मशहूर हुआ है कि अभी लोगों को गुनगुनाते हुए देखा जाता हैं. शेफाली का कार्यक्रम 1 दिसंबर की शाम 4 बजे से शुरू होगा. इस संबंध में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एसपी दास ने कहा कि कार्यक्रम के लिए जोरशोर से तैयारी चल रही हैं. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्कूली छात्र भी प्रेक्टिस कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की कमान पुलिस के हाथ में रहेंगी. खुशी की बात है कि सिलीगुड़ी दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलकाता में भी अपना कदम रख दिया हैं. साउथ कोलकाता के जोका में दूसरे दिल्ली पब्लिक स्कूल का बहुत जल्द ही उद्घाटन होने वाला हैं. इसकी भी तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं.