10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजराज का कहर

मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगमन के मात्र 24 घंटे पहले मालदा जिले में एक दंतैल हाथी के तांडव ने अधकारियों के होश उड़ा दिये़ नींद का इंजेक्शन लेकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन भर दंतैल हाथी के पीछे पीछे भागते रहे़ सोमवार की सुबह गाजोल थाना के दउतला ग्राम पंचायत इलाके […]

मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगमन के मात्र 24 घंटे पहले मालदा जिले में एक दंतैल हाथी के तांडव ने अधकारियों के होश उड़ा दिये़ नींद का इंजेक्शन लेकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन भर दंतैल हाथी के पीछे पीछे भागते रहे़
सोमवार की सुबह गाजोल थाना के दउतला ग्राम पंचायत इलाके में यह घटना घटी है़ सोमवार की सुबह को हाथी को एक धान के खेत में देखा गया़ उसके बाद ही चारों तरफ खलबली मच गयी़ दउतला से लेकर रामपुर तक हाथी इधर उधर भागता रहा़ करीब सात किलोमीटर की दूरी पर कइ एकड़ जमीन पर खड़ी फसल को हाथी ने तबाह कर दिया़
देर शाम तक वन विभाग ने कर्मचारियों ने हाथी को काबू में करने की कोशिश की,लेकिन ऐसा कर पाना संभव नहीं हुआ़ उसके बाद उत्तर दिनाजपुर,दक्षिण दिनाजपुर तथा सिलीगुड़ी के सुकना से भी वन कर्मियों को हाथी को पकड़ने के लिए बुलाया गया है़ कल मंगलवार को गाजोल कॉलेज मैदान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा है़ इसलिए किसी भी कीमत पर इस हाथी को पकड़ना जरूरी है़
जहां मुख्यमंत्री का जनसभा होना है,वहां से मात्र आठ किलोमीटर की दूरी पर ही यह हाथी उत्पात मचा रहा है़ इसी वजह से पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की भी नींद उड़ गयी है़ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को लेकर वन विभाग के साथ संपर्क बनाये हुए हैं.
इधर दाउताला इलाके के लोगों का कहना है कि हाथी ने कलाइ,धान,टमाटर,आलू आदि के फसल को नुकसान पहुंचाया है़ गाजोल जैसे इलाके में हाथी कहां से आ गया,यह किसी के भी समझ में नहीं आ रहा है़ हाथी ने फसल के साथ ही कइ कच्चे मकानों को भी तबाह कर दिया है़ गांव वालों के इस हाथी को लेकर भारी दहशत है़ लोग अपने अपने घरों से निकल गए हैं. जबतक हाथी पकड़ा नहीं जाता,तबतक लोग अपने घर जाने से कतरा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें