सिलीगुड़ी : शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी अमित सिंह ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को और भी दुरूस्त किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि बिना हेमलेट के मोटरसाइकिल चलाते पकड़े गये तो उनका चालान काटा जायेगा. यहीं नहीं कार भी सीट बेल्ट लगा कर ही चलाना हैं. नहीं तो चलान कटेगा. श्री सिंह ने कहा कि ट्रैफिक को और भी दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई गयी हैं.
ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिले इसे लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं. उन्होंने कहा नोपार्किग में लोगों द्वारा वाहनों का पार्किग करने की वजह से भी जाम की समस्या उत्पन्न होती हैं. इस पर भी ध्यान देने को निर्देश दिया गया हैं. ट्रैफिक व्यवस्था में बहुत जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा.