सिलीगुड़ी: नमक की मूल्य वृद्धि की झूठी अफवाह के शिकार सिलीगुड़ीवासी भी हुए. लोगों ने 20 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक नमक खरीदे. एक-दो पैकेट नहीं, नमक का बोरा खरीदने के लिए लोग व्याकुल थे.
खुदरा दुकानदारों ने इस अफवाह को लेकर खूब चांदी काटी. कर्सियांग -कालिंपोंग में 200 से 400 रुपया प्रति किलोग्राम के भाव नमक बिका.नमक को लेकर हड़कंप तथा अधिक दाम में नमक बेचने की शिकायत को लेकर उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव नया बाजार पहुंचे और थोक व्यवसायियों से बातचीत की. मंत्री ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्र में नमक है. थोक व्यवसायियों ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त नमक है और हम वाजिब मूल्य में नमक बेच रहे हैं, लेकिन खुदरा मार्केट में लोग अधिक मूल्य में नमक बेच रहे हैं. गौरतलब है कि पुलिस की निगरानी में आज नया बाजार में नमक की बिक्री हुई.
मंत्री ने बताया कि बाजार में 50 हजार पैकेट नमक है. यदि कोई अधिक मूल्य में नमक बेचते पाया गया, तो कार्रवाई होगी. नमक को लेकर मंत्री गौतम देव ने प्रशासनिक बैठक भी की.