Advertisement
सिलीगुड़ी के छात्र की रहस्यमय मौत
सनसनी. हल्दिया में मेकैनिकल इंजीनियरिंग की कर रहा था पढ़ाई सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के 43 नंबर वार्ड के प्रकाशनगर संलग्न सहनी बस्ती के रहनेवाले एक छात्र मानव बर्मन की मालदा में रहस्यमय मौत से परिवार वाले अचंभित हैं. पिता अजित बर्मन ने हल्दिया के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अपने […]
सनसनी. हल्दिया में मेकैनिकल इंजीनियरिंग की कर रहा था पढ़ाई
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के 43 नंबर वार्ड के प्रकाशनगर संलग्न सहनी बस्ती के रहनेवाले एक छात्र मानव बर्मन की मालदा में रहस्यमय मौत से परिवार वाले अचंभित हैं. पिता अजित बर्मन ने हल्दिया के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे की हत्या करने की आशंका जतायी है. मालदा में शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह जैसे ही छात्र की लाश घर पहुंची, पूरा वार्ड मातम में तब्दील हो गया. खबर फैलते ही मानव के घर पर परिजनों, शुभचिंतकों व वार्डवासियों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी.
मानव की मां आज दोपहर को हल्दिया से सिलीगुड़ी लौटी़ उसके बाद देर शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली की छुट्टी पर नौ नवंबर यानी सोमवार को मानव अपने सहपाठियों के साथ घर लौट रहा था. मालदा पहुंचने के बाद वह अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया.
उसके घर न पहुंचने एवं मोबाइल पर भी संपर्क न होने पर परिजनों की चिंता बढ़ी. मानव की मां दूसरे दिन ही उसकी खोज-खबर लेने हल्दिया रवाना हो गयी. मालदा जंक्शन की जीआरपी पुलिस को मानव अचेत व बुरी तरह जख्मी हालत में रेलवे ट्रेक के पास 10 नवंबर को मिला. रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानव की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. लाश को देखकर परिवार वाले मौत की आशंका जता रहे है.
परिजनों को मानव के दोस्तों पर हत्या करने का संदेह है. वजह दुर्गा पूजा की छुट्टी में जब वह घर आया, तब वह मानसिकरूप से काफी परेशान था. उसने अपनी मां को बताया था कि कॉलेज में सहपाठी उसके साथ रैंगिंग एवं मानसिक व शारीरिक अत्याचार करते हैं. कभी-कभी मारने-पीटने से भी बाज नहीं आते. मानव के पिता का कहना है कि बेटे की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि मालदा के बाद मानव की कोर्ई खोज-खबर न मिलने पर पहले भक्तिनगर थाना में गुमशुदगी का मामला दायर कराया गया. कल मालदा थाने में हत्या का मामला उन्होंने दर्ज करा दी है़
राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों का मानव के घर लगा जमावड़ा
मानव की रहस्यमय मौत की खबर सुनने के बाद राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों का सुबह से ही उसके घर जमावड़ा लगने लगा. सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन व 42 नंबर वार्ड के पार्षद दिलीप सिंह, निगम में विरोधी दल के तणमूल नेता नांटू पाल, 11 नंबर वार्ड की पार्षद मंजूश्री पाल, 43 नंबर वार्ड की पार्षद रागिनी सिंह के अलावा अन्य नेता व जनप्रतिनिधि एक-एक कर मानव के घर पहुंचे. सबों ने इस दुखद घटना पर शोक प्रकट किया और परिजनों व दुखी पिता को हिम्मत रखने को कहा. दिलीप सिंह ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि घटना काफी आश्चर्य व अफसोस जनक है. मौत के पीछे का रहस्य क्या है
इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही संभव है. कल ही वह खुद मानव के पिता को साथ लेकर मालदा जायेंगे और मालदा पुलिस से घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे. साथ ही पुलिस को मामले को गंभीरता से लेने एवं जल्द तफ्तीश करने की अपील करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement