Advertisement
मालदा टाउन स्टेशन में हॉकर की पिटाई
आरपीएफ के दो जवानों के खिलाफ मामला दर्ज मालदा : मालदा टाउन स्टेशन पर एक हॉकर के साथ मारपीट करने का आरोप आरपीएफ के दो जवानों पर लगा है. शुक्रवार की रात मालदा टाउन स्टेशन पर इस घटना के बाद अन्य हॉकरों ने घायल हॉकर को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पीड़ित हॉकर ने […]
आरपीएफ के दो जवानों के खिलाफ मामला दर्ज
मालदा : मालदा टाउन स्टेशन पर एक हॉकर के साथ मारपीट करने का आरोप आरपीएफ के दो जवानों पर लगा है. शुक्रवार की रात मालदा टाउन स्टेशन पर इस घटना के बाद अन्य हॉकरों ने घायल हॉकर को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पीड़ित हॉकर ने दो जवानों के खिलाफ इंगलिश बाजार जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हॉकर का नाम रंजन दास है़ वह शहर के कुलदीप मित्र कॉलोनी का निवासी है. पुलिस को दिये गये बयान में रंजन दास ने बताया कि मालदा टाउन स्टेशन के 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर अप तीस्ता तोर्षा एक्सप्रेस के आने पर वह रोटी सब्जी बिक्री कर रहा था.
अचानक आरपीएफ का एक जवान उसको पकड़ने आया. किसी तरह उसने वहां से बच निकलने की कोशिश की़ आरपीएफ के दोनों जवानों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. इसके बाद उसकी बुरी तरह से पिटाइ की गयी. घटना का विरोध करते हुये वाममोरचा समर्थित हॉकर नेता तथा इंगलिश बाजार नगरपालिका के वार्ड पार्षद शुभदीप सान्याल ने बताया कि आरपीएफ के जवानो ने एक हॉकर को बुरी करह पीट कर अमानवियता का परिचय दिया है.
पिछले एक वर्ष से मालदा टाउन स्टेशन पर हॉकरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.जिसके फलस्वरूप सैकड़ों हॉकर भूखे मर रहे हैं. पेट की आग को शांत करने के लिये एक दो हॉकर चोरी- छीपे स्टेशन पर रोटी-सब्जी बेचने जाते हैं. इनके साथ मारपीट की जाती है़ उन्होंने कहा कि रंजन दास नामक एक हॉकर को अर्धमरा कर छोड़ दिया गया. इस मारपीट का विरोध करते हुये श्री सान्याल ने मारपीट करने वाले आरपीएफ जवानो को कड़ी सजा देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement