सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना अंतर्गत एनजेपी पुलिस चौकी इलाके के सिलीगुड़ी नगर निगम के 31 नंबर वार्ड शीतला पाड़ा निवासी प्रकाश राय(45) पर पड़ोस की नौ एवं दस वर्ष की दो बच्चियों के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है.
पीड़ित परिवार की ओर से एनजेपी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ.
सोमवार को दोनों बच्चियों के पेट में अचानक दर्द होने पर बच्चियों ने अपनी मां को उसके साथ हुये शारीरिक अत्याचार की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से एनजेपी पुलिस चौकी में प्रकाश राय के विरूद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ पुलिस चौकी की टीम ने सोमवार को प्रकाश राय को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश राय ने रूपये पैसे व चॉकलेट आदि का प्रलोभन देकर 29 व 30 अक्टूबर को दोनों बच्चियों के साथ बलात्कार किया. पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि बलात्कार करने के बाद प्रकाश राय ने बच्चियों को जान से मारने की धमकी दी और इस संबध में किसी से भी कुछ ना कहने की हिदायत दी. पीड़िता की मां ने बताया कि गुरूवार व शुक्रवार को बलात्कार की घटना के बाद दोनो बच्चियां कुछ गुमशुम सी रहने लगी थी. सोमवार को दोनों पीड़ित बच्चियों के पेट में दर्द होने पर इस घटना की जानकारी मिली़.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी पूर्व पिनाकी मजुमदार ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध उचित कार्यवायी की जायेगी.