Advertisement
घायल छात्रा अस्पताल में, हमलावर फरार
जलपाईगुड़ी : लड़की द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराये जाने से आगबबूला एक लड़के ने उस पर धरादार हथियार से हमला कर दिया. अलीपुरद्वार जंक्शन से सटे संहतिमोड़ इलाके में एक लड़के ने रात में एक लड़की पर जानलेवा हमला किया. घटना में बुरी तरह घायल लड़की को अलीपुरद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने […]
जलपाईगुड़ी : लड़की द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराये जाने से आगबबूला एक लड़के ने उस पर धरादार हथियार से हमला कर दिया. अलीपुरद्वार जंक्शन से सटे संहतिमोड़ इलाके में एक लड़के ने रात में एक लड़की पर जानलेवा हमला किया. घटना में बुरी तरह घायल लड़की को अलीपुरद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि घायल लड़की का नाम अर्पिता पाल है जो एक स्थानीय विद्यालय में 12वीं की छात्रा है. उसके बयान के मुताबिक सुबह ट्यूशन पढ़ कर घर लौटने के दौरान द्विपेश बर्मन ने उस पर हमला किया. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से द्वीपेश बर्मन अर्पिता का पीछा किया करता था.
दुर्गोत्सव के दौरान द्वीपेश ने कई बार अर्पिता को प्रेम का प्रस्ताव दिया, लकिन अर्पिता ने हर बार उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया. सोमवार की सुबह अर्पिता ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. तभी संहतिमोड़ इलाके में द्वीपेश ने उसका रास्ता रोक कर उसके सामने प्रेम प्रस्ताव रखा. फिर से अर्पिता द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर द्वीपेश ने एक धारदार हथियार से अर्पिता के गले पर वार कर दिया. हमले के बाद अर्पिता वहीं अचेत होकर गिर पड़ी.
घटना के बाद द्वीपेश घटनास्थल से फरार हो गया. लड़की को गिरते देखकर स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. अलीपुरद्वार की पुलिस आरोपी द्वीपेश बर्मन की तलाश में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement