Advertisement
डेंगू ने फिर सिलीगुड़ी शहर में पसारा पैर
निगम व स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद, 17 मरीज मिले सिलीगुड़ी़ : डेंगू ने एक बार फिर सिलीगुड़ी शहर में पैर पसार लिया है़ इसके प्रकोप की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है़ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन तीन महीनों के अंदर 17 मरीज डेंगू से पीड़ित पाये […]
निगम व स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद, 17 मरीज मिले
सिलीगुड़ी़ : डेंगू ने एक बार फिर सिलीगुड़ी शहर में पैर पसार लिया है़ इसके प्रकोप की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है़ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन तीन महीनों के अंदर 17 मरीज डेंगू से पीड़ित पाये गये है़ं मेयर अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि डेंगू बीमारी का एक बार फिर फैलना गंभीर समस्या है़ इसकी रोक-थाम हेतु जरूरी कदम उठाये जायेंगे़
इसके तहत लोगों में जागरूकता फैलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने एवं जल जमाव न हो, इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए़ श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक जल जमाव है, वहीं डेंगू मच्छरों का लार्वा पैदा होता है़ मच्छरों एवं इसके लार्वा को मारने के लिए पांच फॉगिन मशीन एवं तेल छिड़काव का इस्तेमाल किया जायेगा़ साथ ही पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल किया जायेगा़ श्री भट्टाचार्य ने कहा कि एक लाख परचे वितरित कर घर-घर में जनजागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा़ साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर होर्डिंग-बैनर भी लगाये जायेंगे़
डेंगू के रोक-थाम हेतु मेयर ने गैर सरकारी संगठनों से भी सहयोग करने की अपील की है़ वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जायेगी़ सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच एवं मरीजों के इलाज की व्यापक सुविधा मौजूद है़
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल एवं सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों को कोई असुविधा नहीं हो रही़ निगम द्वारा संचालित स्वास्थ्य केन्द्र मातृसदन में भी डेंगू पीड़ित मरीजों का इलाज हो सके, इसके लिए सुविधा बढ़ाने हेतु निगम अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement