29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पुलिस सहायता केंद्र दोबारा खुले

सिलीगुड़ी़ गत 26 अक्तूबर को प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ प्रकाशित ‘थानों के महिला सहायता केंद्र में लगा ताला’ खबर के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के पुलिस अधिकारी हरकत में आये और सिलीगुड़ी में बंद महिला पुलिस सहायता केंद्रों को वापस खुलवा दिया गया़. तीन वर्ष पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस गठन के कुछ महीनों बाद […]

सिलीगुड़ी़ गत 26 अक्तूबर को प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ प्रकाशित ‘थानों के महिला सहायता केंद्र में लगा ताला’ खबर के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के पुलिस अधिकारी हरकत में आये और सिलीगुड़ी में बंद महिला पुलिस सहायता केंद्रों को वापस खुलवा दिया गया़.

तीन वर्ष पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस गठन के कुछ महीनों बाद ही सभी थानों में महिला पुलिस सहायता केंद्र भी खोले गये थे. लेकिन महिला पुलिस अधिकारियों के अभाव की वजह से अधिकतर महिला पुलिस सहायता केंद्रों में ताला लटकने लगा़ प्रभात खबर में यह खबर प्रकाशित होने के बाद सिलीगुड़ी पुलिस इन्हें वापस खुलवाने के लिए सक्रिय हुई़

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत 6 थानों एवं 9 पुलिस चौकियों में महिला सहायता केन्द्रों में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें दर्ज की जाती थी़ं लेकिन महिला पुलिस अधिकारियों के अभाव में ये केंद्र एक-एक कर बंद होने लगे़ कहीं-कहीं पुरुष अधिकारी बैठकर महिला सिविक वोलंटियर की सहायता से महिला पुलिस सहायता केंद्र चला रहे थे. इससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. फिलहाल सभी सहायता केंद्रों में महिला सब-इंस्पेक्टर या महिला कांस्टेबल की सहायता से वापस काम-काज शुरू किया गया़ पुलिस आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा ने स्वीकार किया कि महिला पुलिस अधिकारियों के अभाव के कारण ही कुछ महिला सहायता केंद्र कुछ समय के लिए बंद हुए थे, लेकिन काम-काज सुचारु रूप से चालू था़ जिन सहायता केन्द्रों में अधिक समस्याएं थीं, उनमें महिला सब-इंस्पेक्टर व महिला कांस्टेबलों को दायित्व सौंपा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें