सिलीगुड़ी़: सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी मोड़ पुलिस चौकी के प्रभारी (ओसी) महेश सिंह के बड़े भाई गणेश सिंह (49) का दो दिनों बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है़ दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट निवासी व पेशे से ट्रेवल एजेंसी के मालिक गणेश सिंह 23 अक्टूबर शुक्रवार की रात से ही लापता हैं.
बताया जा रहा है कि गणेश शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बालुरघाट शहर से सटी आत्रायी नदी में नहाने गये थे, जो वापस लौटकर नहीं आये. महेश सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई मिठू सिंह भी बड़े भाई के साथ ही बालुरघाट में रहता है़ उनका मकान आत्रायी नदी से काफी नजदीक है़.
बड़ा भाई गणेश हमेशा नदी में जाकर ही नहाता था़ उस रात भी वह नदी में नहाने गये थे, जो वापस नहीं लौटे. दो दिनों तक बालुरघाट पुलिस व गोताखोरों द्वारा नदी को पूरा खंगाला गया, लेकिन उनका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.