19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन-चैन लौटने की राह देखते कालियाचक निवासी

मालदा. अपराधियों के तांडव से मुक्ति मिलने की ओर कालियाचक के निवासी निगाहें जमाये बैठे हैं. लेकिन मुक्ति का सूरज तो दूर, उसकी एक किरण भी अभी तक दिखायी नहीं दे रही है. उलटे लोगों का मानना है कि अंधेरा अभी भी बढ़ रहा है. स्थानीय व्यवसायी, शिक्षार्थी, शिक्षक से लेकर जनसाधारण तक सभी चाहते […]

मालदा. अपराधियों के तांडव से मुक्ति मिलने की ओर कालियाचक के निवासी निगाहें जमाये बैठे हैं. लेकिन मुक्ति का सूरज तो दूर, उसकी एक किरण भी अभी तक दिखायी नहीं दे रही है. उलटे लोगों का मानना है कि अंधेरा अभी भी बढ़ रहा है. स्थानीय व्यवसायी, शिक्षार्थी, शिक्षक से लेकर जनसाधारण तक सभी चाहते हैं कि अपराधियों के तांडव पर पुलिस अपना रुख बदले एवं उन्हें कानून की क्षमता से वाकिफ कराये, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. हत्या, बलात्कार, छिनतई, बमबाजी जैसी अपराधिक घटनाओं की रफ्तार प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

आम जनता कालियाचक के आतंक से भरे वातावरण के लिए पुलिस- प्रशासन व कुछ राजनीतिक दलों को दोषी ठहरा रही है. इस इलाके में छोटी-छोटी बातों पर हत्या व अपहरण जैसे अपराधिक घटनाएं घट रही हैं. कालियाचक में शांति का वातावरण वापस आने की राह में नागरिक पलके बिछाये बैठे हैं. कब स्थानीय लोग निडर होकर रास्ते पर चल सकेंगे, कब महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर पायेंगी? पुलिस कब स्वतंत्र होकर काम करेगी, राजनेता कब आम जनता का नेतृत्व करेंगे? ऐसे ही कई सवाल कालियाचक के लोगों के मन में उबल रहे हैं.

कम मेहनत में ही बड़े बनने की चाह कई लोग रखते हैं जिसकी वजह से नकली नोट का कारोबार, अस्त्र-शस्त्र तस्करी, गैरकानूनी अफीम की खेती, मवेशियों की तस्करी जैसे अपराधिक धंधों से लोग जुड़ते जा रहे हैं. लेकिन इसके भयंकर परिणाम की ओर अपराधियों की नजर जाती ही नहीं. जिले के बुद्धिजीवियों के अनुसार कालियाचक में अपराध को कम करने के लिए इलाके का समुचित विकास होना अति आवश्यक है. नयी पीढ़ी को शिक्षित करना आवश्यक है. कालियाचक में बेरोजगारों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है, पेट की भूख लोगों को कुछ भी करने पर मजबूर कर देती है.

जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी ने बताया कि अपराध को कम करने के लिए पुलिस हमेशा प्रयासरत है. यहां तक कि लोगों को जागरूक करने के लिए निकटवर्ती थाने द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. लेकिन किसी के मन की अपराधिक प्रवृत्ति को समझना मुश्किल है. हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक ने कालियाचक में अपराधिक घटनाएं पहले से कम होने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें