सिलीगुड़ी. सिक्किम में ड्रग्सखोरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. युवा पीढ़ी के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. पूरे राज्य में ड्रग्स की अवैध बिक्री हो रही है और पुलिस कार्रवाई करने में असफल रही है. यह आरोप सिक्किम के इंवेस्टीगेटिव जर्नलिज्म अवार्ड कमेटी ने लगाया है. इस कमेटी के अध्यक्ष संतोष वरदेवा आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सिक्किम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी वजह से राज्य में अपराध के मामले भी बढ़े हैं.
श्री वरदेवा ने इसको लेकर सिक्किम की पुलिस तथा राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. राज्य की पवन चामलिंग सरकार पर हमला करते हुए श्री वरदेवा ने कहा कि ड्रग्स के कारोबार को रोकने के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ महीने पहले बागडोगरा हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये के ड्रग्स के साथ ललिता राई नामक एक महिला की गिरफ्तारी हुई थी. उस महिला के तार सिक्किम से भी जुड़े हुए हैं. पता चला है कि दार्जिलिंग की रहने वाली वह महिला सिक्किम में भी ड्रग्स का कारोबार कर रही थी. उस महिला की गिरफ्तारी के बाद से जांच में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है. पुलिस इस बात का पता नहीं कर सकी है कि आखिर ललिता राई के पास इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स कहां से आया.
श्री वरदेवा ने आगे कहा कि इस मामले की पूरी जांच के लिए उन्होंने सिक्किम के डीजीपी तथा राज्यपाल को एक पत्र भी दिया था. वह खुद भी एक प्रतिनिधि मंडल के साथ उनसे मिले थे. उसके बाद भी अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने सत्ताधारी एसडीएफ सरकार पर पूरी तरह से नि्क्रिरय रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि सिक्किम के युवाओं को ड्रग्स से बचाने के लिए शीघ्र ही वह जागरूकता अभियान की शुरूआत करेंगे. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के चपेट में आकर सिक्किम के युवा बरबाद हो रहे हैं. उनकी जिंदगी तबाह हो रही है. ऐसे में उनको सही रास्ते पर लाने के लिए बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. युवाओं को ड्रग्स से होने वाले खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए वह इंटरनेट की सहायता से यह अभियान शुरू कर रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में संगठन की ओर से पुण्य प्रसाद कोइराला, तारा श्रेष्ठ प्रधान तथा सुनीमित तरगेन भी उपस्थित थे.