25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम बोर्ड के खिलाफ तृणमूल का ऐलान ए जंग

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में नव गठित वाम बोर्ड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने जंग का ऐलान कर दिया है.पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर वाम बोर्ड और खासकर मेयर अशोक भट्टाचार्य को घेरने की तैयारी कर ली है.इसी क्रम में आत तृणमूल कांग्रेस की ओर से नगर निगम परिसर में दिनभर धरना प्रदर्शन का आयोजन […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में नव गठित वाम बोर्ड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने जंग का ऐलान कर दिया है.पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर वाम बोर्ड और खासकर मेयर अशोक भट्टाचार्य को घेरने की तैयारी कर ली है.इसी क्रम में आत तृणमूल कांग्रेस की ओर से नगर निगम परिसर में दिनभर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता नेता नांटू पाल इस आंदोलन की अगुवाइ कर रहे हैं.

इस दौरान नांटू पाल तथा तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर जमकर हमला ओला.इन नेताओं ने मेयर अशोक भट्टाचार्य के इस्तीफे की मांग की है. आज के इस धरना प्रदर्शन में सिलीगनड़ी नगर निगम में तृणमूल पार्षद रंजन सरकार,मंजुश्री पाल,रंजन शील शर्मा, निखिल सहनी,मानिक दे एवं तृणमूल छात्र संगठन के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष निर्णय राय व ़आईएनटीटीयूसी नेता विजन नंदी सहित कई तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. अपने भाषण में नगर निगम में विरोधी दल के नेता नांटू पाल ने कहा कि पिछले पांच महीनों में निगम की वाम बोर्ड नागरिक सेवा देने में पूरी तरह से विफल रही है. अभी भी एकाधिक वार्ड में कचरे की समस्या जस की तस बनी हुयी है.

इसके अलावा पेयजल की समस्या से नागरिकों को अर्भी तक मुक्तिनहीं मिली. उन्होंने कहा कि शहर का छह नंबर, सात नंबर, तीन नंबर पांच नंबर आदि वार्ड सहित निगम के कइ इलाकों में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई.जरा सी बारिश होते ही जलजमाव से इस इलाके में रहने वाले लोग परेशान होते हैं. निगम के मेयर पर दलगत राजनीति करने का अरोप लगाते हुए नांटू पाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव से पहले अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी के नागरिकों से बहुत वादे कि ये थे लेकिन मेयर के पद पर आसीन होने के बाद सभी वादे भूल गए. उन्होंने कहा कि वाम बोर्ड ने निगम के विभिन्न करों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है.

बड़े-बड़े सपने दिखाकर सेवा देने में विफल रहने के लिए वाम बोर्ड के मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए.उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीने में वाम वार्ड पार्षदों के वार्ड में कुछ काम हो रहा है लेकिन तृणमूल वार्ड पार्षदों के वार्ड में क ोई काम नहीं हो रहा है.इधर, विरोधी दल के इस आंदोलन पर मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कोइ प्रतिक्रिया नहीं दी हां लगातार बोर्ड बैठक से वॉक आउट करने पर सवाल कड़ा किया.उन्होंने कहा कि नगर निगम में वाम बोर्ड सिलीगुड़ी के विकास के लिए अपना काम करती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें